
Bus catches fire in Pakistan: पाकिस्तान के जमशोरो में चलती बस आग का गोला बन गई। आग की चपेट में आने से कम से कम 18 लोग मौत के आगोश में जिंदा समा गए। मरने वालों में 8 बच्चे भी शामिल है। बस कराची से खैरपुर नाथन शाह लौट रही थी। रास्ते में बस में आग लग गई। लोग बाहर निकल पाते इसके पहले आग की लपटों में बुरी तरह से फंस गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि घायलों का इलाज जमशोरो के लियाकत यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एसी खराब होने की वजह से बस में आग लग गई। आग से कुछ ही लोग अपनी जान खिड़कियों से कूद कर बचा सके। बस में 35 के आसपास लोग सवार थे।
देखते ही देखते बस बन गया आग का गोला
कराची से खैरपुर नाथन शाह जा रही बस नूरीयाबाद में देखते ही देखते आग का गोला बन गई। कुछ ही क्षणों में चीख-पुकार मच गई। करीब 35 लोग सवार थे लेकिन कम से कम 18 लोग जिंद ही जल गए। मरने वालों में काफी संख्या बच्चों की थी। आग की लपटों में घिरे लोग अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाते रहे लेकिन जबतक दमकल गाड़ियां पहुंचती तबतक सब जलकर खत्म हो चुके थे। मरने वाले सभी लोग मुगैरी समुदाय के थे। यह सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के थे और अपने गांव वापस जा रहे थे।
मुख्यमंत्री ने की रिपोर्ट तलब
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस दुर्घटना पर दु:ख जताया है। सीएम ऑफिस लगातार पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखे हुए था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री शाह ने ऐलान किया कि प्रशासन को पीड़ित परिवारों की मदद के लिए लगाया गया है। दुर्घटना की वजहों के जांच का भी आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।