रईसों के बंगले आग में खाक, राष्ट्रपति बाइडेन बोले- ऐसा विनाश नहीं देखा

हॉलीवुड का शहर लॉस एंजेलिस भीषण आग में घिरा है। अभी भी शहर के बड़े हिस्से में आग की लपटें उठ रही हैं और अग्नीशमन दल भरसक प्रयासों के बावजूद आग पर काबू नहीं कर सके हैं।

दुनिया के सबसे पॉश इलाकों में से एक माने जाने वाले लॉस एंजेलिस शहर के कई ऐसे इलाके खाक हो गए हैं जहां अमेरिका के बड़े-बड़े रईस और सेलिब्रिटी रहा करते थे। कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स क्षेत्र में हाल ही में लगी जंगल की आग की तबाही की चपेट में और बड़ा इलाका आ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे राज्य के इतिहास की सबसे विनाशकारी आग करार दिया है। उन्होंने कहा, "यह कैलिफोर्निया के इतिहास में सबसे व्यापक और विनाशकारी आग है।" कितनी भयानक है ये आग इस भीषण आग ने लॉस एंजिल्स और हॉलीवुड हिल्स के रिहायशी इलाकों को अपनी चपेट में लिया है, जिससे हजारों लोग पलायन करने को मजबूर हुए हैं।

4000 से अधिक घरों को नुकसान

अब तक पांच लोगों की मौत की खबर है, और लगभग 4,000 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है। सांता मोनिका पर्वतमाला और प्रशांत महासागर के बीच के किनारे बने रईसों के बंगले खाक हो गए हैं। कई अरबपतियों के घर का अब नामों निशान भी नहीं बचा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि लॉस एंजेलिस के लोग एक बुरे सपने से गुजर रहे हैं। राष्ट्रपति बाइडेन ने कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूज़म के अनुरोध पर संघीय सरकार की ओर से आपदा राहत के लिए सौ प्रतिशत वित्तीय सहायता की घोषणा की है। 

Latest Videos

इसके तहत, आपदा के पहले 180 दिनों के लिए सभी आपातकालीन खर्चों का वहन संघीय सरकार करेगी। साथ ही, 400 संघीय फायरफाइटर्स, 30 फायरफाइटिंग विमान और हेलीकॉप्टर, और पेंटागन से आठ बड़े विमान और 500 वाइल्डफायर क्लियरेंस कर्मियों को लॉस एंजिल्स भेजा जाएगा। लॉस एंजिल्स के मेयर एरिक गार्सेटी ने आग की तीव्रता और उसके प्रभाव को स्वीकार करते हुए कहा कि यह शहर के लिए एक अभूतपूर्व संकट है।

 

 

 

आग पर नियंत्रण पाना चुनौतीपूर्ण

स्थानीय अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के लिए सभी संसाधनों का उपयोग किया है, लेकिन तेज हवाओं और शुष्क मौसम के कारण आग पर नियंत्रण पाना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। बुधवार को सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए जिसमें अग्नीशमन दल के कर्मचारी महिलाओं के हैंडबैग में पानी भरकर आग बुझाते नजर आए। इससे ये पता चला कि शहर में अग्नीशमन दलों के पास संसाधनों की भारी कमी है। मालिबू बीच पर रईसों के कई महंगे बंगले पूरी तरह खाक हो गए हैं। ह़ॉलीवुड के बड़े सेलिब्रिटी इसी इलाकों में बनें आलीशान बंगलों में रहते हैं। इस आग की चपेट में अधिकतर वो इलाके आए हैं जहां सबसे अमीर लोग रहते हैं। आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका सटीक अनुमान नहीं हैं लेकिन इस भीषण आग से सैकड़ों अरब डॉलर के नुकसान की आशंका है।

यह भी पढ़ें: क्या है ग्रूमिंग गैंग कांड, ब्रिटेन में फिर बवाल, पाकिस्तान पर क्यों लगा आरोप?

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी