क्या है ग्रूमिंग गैंग कांड, ब्रिटेन में फिर बवाल, पाकिस्तान पर क्यों लगा आरोप?

Published : Jan 10, 2025, 12:12 AM IST
Ratan Tata ,Elon Musk

सार

ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग को लेकर फिर से विवाद छिड़ा है। एलन मस्क ने पीएम कीर स्टार्मर पर आरोप लगाए हैं और उनके इस्तीफे की मांग की है। स्टार्मर ने एशियाई पुरुषों पर स्कैंडल में शामिल होने का आरोप लगाया है।

What is Grooming Gang: यूके में ग्रूमिंग गैंग को लेकर एक बार फिर बवाल मचा है। टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने इस मामले को उठाते हुए यूके के पीएम कीर स्टार्मर पर बड़ा आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफा तक की मांग कर डाली। यह मामला और राजनीतिक तब हो गया जब स्टार्मर के विरोधियों ने इस्तीफा और जांच की मांग कर दी। उधर, स्टार्मर ने एशियाई देशों के पुरुषों पर इस स्कैंडल में शामिल होने का आरोप लगाया है। हालांकि, ग्रूमिंग गैंग से जुड़े मामलों की स्वतंत्र जांच में बार-बार प्रशासन की खामियां उजागर हुई हैं, लेकिन सरकार अब तक ठोस कदम उठाने में विफल रही है। बाल यौन शोषण के इन मामलों ने न केवल ब्रिटेन की सुरक्षा व्यवस्था बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी झकझोर कर रख दिया है।

पहले जानिए क्या है ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल

यूके की राजनीति में ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल लंबे समय से चला आ रहा विवाद रहा है। ग्रूमिंग गैंग के मामले सबसे अधिक रॉदरहैम, रोशडेल, टेलफोर्ड जैसे शहरों में सामने आए जहां बड़े स्तर पर बाल यौन शोषण किए गए। बाल यौन शोषण के मामले में अधिकतर पाकिस्तान मूल के पुरुषों के नाम सामने आए। एक जांच रिपोर्ट में यह कहा गया कि स्थानीय अधिकारी और लॉ एन्फोर्समेंट की वजह से सिस्टम पूरी तरह से विफल रहा। अधिकारियों ने नस्लवादी लेबल लगाए जाने के डर से दुर्व्यवहार को अनदेखा करने का काम किया या कम करके आंका गया। 2022 में ओल्डम जांच में काफी गंभीर सिक्योरिटी ब्रीच सामाने आई लेकिन सिस्टम की खामियों की वजह से सबूत नहीं मिल सके। हालांकि, बाल यौन शोषण की स्वतंत्र जांच (IICSA) जैसी नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसियों ने बार-बार सिस्टम की खामियों को बताया लेकिन सरकार केवल सुधार का वादा करती रही।

पाकिस्तान ग्रूमिंग गैंग विवाद: भारत की MP को मस्क का समर्थन, ब्रिटेन में हलचल

कांग्रेस पार्टी का अब नया आशियाना: 5 दशक बाद बदला पता

ग्रूमिंग गैंग्स का मामला राजनीतिक भी हुआ

दरअसल, सरकारों के सुधार के वादे और सिस्टम की विफलताओं को टॉमी रॉबिन्सन और निगेल फराज ने राजनीतिक लाभ के लिए अप्रवासी भावना को भड़काने के लिए उठाया। मामला राजनैतिक हुआ तो यूके के पीएम कीर स्टार्मर पर भी विफलता का आरोप लगा व उनके खिलाफ उस समय लिए गए निर्णयों के जांच की मांग उठी। यह मामला तब और बढ़ा जब एलन मस्क भी इसमें कूद पड़े। टेस्ला प्रमुख मस्क ने निगेल फराज के नेतृत्व वाली ब्रिटेन की रिफॉर्म यूके पार्टी के लिए समर्थन व्यक्त किया है। मस्क ने आंदोलनकारी रॉबिन्सन के लिए भी वकालत की है जो वर्तमान में न्यायालय की अवमानना ​​के लिए 18 महीने की सजा काट रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 

लॉस एंजिल्स: जंगल की आग से 5 की मौत, 70 हजार लोगों ने घर छोड़ा, खौफनाक तस्वीरें

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?