विदेशी मामलों के विशेषज्ञ अभिषेक खरे ने बताया कि 28 अप्रैल को होने वाले कनाडा के चुनाव में भारत सरकार इंटरफेयर कर सकती है यह कहा है कनाडा के वर्तमान प्रधानमंत्री Mark Carney ने जो कि लिबरल पार्टी से हैं, इसी पार्टी से कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन trudeau भी थे इसके अलावा उन्होंने अमेरिका, चीन, पाकिस्तान और रूस पर भी कनाडा के चुनाव को इंटरफेयर करने का आरोप लगाया