
नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद से दोनों देशों के संबंध बिगड़े हुए हैं। इस बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने कनाडा पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कनाडा हत्यारों का हब है।
एक अंग्रेजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अब्दुल मोमेन ने कहा कि कनाडा नूर चौधरी के प्रत्यर्पण से इनकार कर रहा है। नूर चौधरी ने खुद ही स्वीकार किया है कि उसने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की हत्या की है। मोमेन ने कहा कि कनाडा को हत्यारों का हब नहीं बनना चाहिए। हत्यारे कनाडा जाते हैं और शरण लेते हैं। वे वहां शानदार जीवन जीते हैं। दूसरी ओर जिनकी हत्या की गई उनके रिश्तेदार कष्ट झेलते हैं।
हत्यारों और आतंकवादियों को बचाने के लिए किया जा रहा मानवाधिकार का बहाना
दरअसल, कनाडा के प्रत्यर्पण रुख को लेकर तीखी आलोचना की जा रही है। कनाडा ऐसे अपराधियों का प्रत्यर्पण नहीं करता, जिसे उसके गुनाहों के लिए मृत्युदंड की सजा मिल सकती है। यह नीति अपराधियों के लिए सुरक्षा कवच बन गई है। मोमेन ने मृत्युदंड के मुद्दे पर कहा कि हमारी न्यायपालिका बहुत स्वतंत्र है। सरकार इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती। नूर चौधरी को उम्रकैद की सजा मिले इसकी गुंजाइश है। अगर वह बांग्लादेश वापस आता है तो नूर चौधरी और राशिद चौधरी दोनों राष्ट्रपति के सामने दया याचिका लगा सकते हैं। राष्ट्रपति उनकी दया याचिका मंजूर कर सकते हैं और फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल सकते हैं। बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कहा कि मानवाधिकार कई लोगों के लिए हत्यारों और आतंकवादियों को बचाने का बहाना बन गया है।
1975 में हुई थी शेख मुजीबुर रहमान की हत्या
बता दें कि 1975 में शेख मुजीबुर रहमान की हत्या की गई थी। इस हत्याकांड में नूर चौधरी और राशिद चौधरी शामिल थे। नूर चौधरी कनाडा और राशिद चौधरी अमेरिका भाग गया था। 2009 में बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने 11 दोषियों को मौत की सजा सुनाई थी। इनमें से पांच को फांसी दी गई है।
यह भी पढ़ें- गिरगिट जैसे रंग बदल रहे ट्रूडो!, पहले किया बदनाम अब कर रहे भारत के साथ करीबी संबंध रखने की बात
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या 18 जून 2023 को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के सरे में एक गुरुद्वारा के बाहर गोली मारकर की गई थी। कनाडा के पीएम ने इस हत्याकांड में भारत सरकार के एजेंटों के शामिल होने के आरोप लगाए हैं। इसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ जयशंकर ने बात, भारत-कनाडा विवाद पर दोनों ने साधी चुप्पी
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।