कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ करीबी संबंध बनाए रखना चाहता है। उन्होंने कहा कि भारत बढ़ती आर्थिक शक्ति है। दुनिया में भारत का प्रभाव बढ़ रहा है।
मॉट्रियल (कनाडा)। ऐसा लग रहा है मानों कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) गिरगिट जैसे रंग बदल रहे हैं। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए आरोप लगाकर उन्होंने पहले भारत को बदनाम किया अब भारत के साथ करीबी संबंध रखने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही वह अपना पुराना राग भी अलाप रहे हैं।
मॉट्रियल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रूडो ने कहा कि कनाडा अभी भी भारत के साथ करीबी संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कनाडा के नेशनल पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ट्रूडो ने कहा कि दुनियाभर में भारत का प्रभाव बढ़ रहा है। इसके चलते यह बहुत महत्वपूर्ण है कि कनाडा और उसके सहयोगी भारत के साथ जुड़ाव बनाए रखें।
बढ़ती हुई आर्थिक शक्ति है भारत
ट्रूडो ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह "बेहद महत्वपूर्ण" है कि कनाडा और उसके सहयोगी विश्व मंच पर भारत के बढ़ते महत्व को देखते हुए उसके साथ रचनात्मक और गंभीरता से जुड़ते रहें। उन्होंने कहा, "भारत एक बढ़ती हुई आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण भूराजनीतिक खिलाड़ी है। जैसा कि हमने पिछले साल अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति प्रस्तुत की थी, हम भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं।"
भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने की बात करने के साथ ही ट्रूडो ने अपने आरोपों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कनाडा में कानून का शासन है। हमें इस बात पर जोर देने की जरूरत है कि भारत जांच में सहयोग करे। भारत कनाडा के साथ काम करे ताकि हमें इस मामले के पूरे तथ्य मिलें।
निज्जर हत्याकांड में जस्टिन ट्रूडो ने लगाए थे भारत के हाथ होने के आरोप
बता दें कि 18 जून 2023 को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के सरे में एक गुरुवारा के बाहर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी। 18 सितंबर को जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के संसद में निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और निज्जर की हत्या के बीच "संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों" को सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रही हैं।
यह भी पढ़ें- अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ जयशंकर ने बात, भारत-कनाडा विवाद पर दोनों ने साधी चुप्पी
ट्रूडो के इस बयान के बाद कनाडा की सरकार ने एक भारतीय राजनयिक को निकाल दिया था। भारत ने भी जैसे को तैसा जवाब देते हुए कनाडा के एक राजनयिक को निकाल दिया। इसके साथ ही भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा बंद कर दिया और कनाडा को कहा कि भारत स्थित अपने दूतावास के कर्मियों की संख्या कम करे। ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोप के बाद से भारत और कनाडा के संबंध सबसे निचले स्तर पर है।
यह भी पढ़ें- निज्जर हत्याकांड: कनाडाई पुलिस के हाथ खाली, हत्यारों का नहीं लग रहा सुराग, ट्रूडो ने बिना सबूत लगाए आरोप