कनाडा: विपक्ष के नेता बोले मैं PM बना तो भारत के साथ होंगे अच्छे रिश्ते, ट्रूडो को लेकर कही ये बातें

कनाडा के विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री बनेंगे तो भारत के साथ अच्छे रिश्ते रखेंगे। उन्होंने पीएम जस्टिन ट्रूडो को अक्षम और गैर-पेशेवर बताया।

ओटावा। कनाडा के कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख और विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे (Pierre Poilievre) ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर वे पीएम बनते हैं तो भारत के साथ अच्छे रिश्ते रखेंगे। उन्होंने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो पर जमकर हमला बोला।

पोइलिवरे ने कहा कि जस्टिन ट्रूडो का आचरण को "अक्षम" और "गैर-पेशेवर" है। उन्होंने कहा कि ट्रूडो पीएम पद के लायक नहीं है। आठ साल तक सत्ता में रहने के दौरान उन्होंने भारत के साथ रिश्ते खराब कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि जब वह कनाडा के प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे तो भारत और कनाडा के बीच रिश्ते बहाल करेंगे।

Latest Videos

पोइलिवरे ने कहा- भारत के साथ संबंध रखना जरूरी

नमस्ते रेडियो टोरंटो को दिए इंटरव्यू में पोइलिवरे ने कहा, "हमें भारत सरकार के साथ पेशेवर संबंध रखने की जरूरत है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमारी असहमति होना और एक-दूसरे को जवाबदेह ठहराना ठीक है, लेकिन हमें पेशेवर संबंध रखने होंगे। जब मैं पीएम बनूंगा तो मैं इसे बहाल करूंगा।"

अक्षम हैं जस्टिन ट्रूडो

भारत से कनाडा के 41 राजयनिकों की वापसी संबंधी प्रश्न पर पोइलिवरे ने इसके लिए ट्रूडो को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि वह (जस्टिन ट्रूडो) अक्षम और गैर-पेशेवर हैं। आज कनाडा भारत समेत करीब सभी बड़ी ताकतों के साथ बड़े विवाद में है।

कनाडा में हिंदू मंदिर तोड़े जाने को लेकर पोइलिवरे ने कहा, "मेरा मानना है कि जो लोग संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं या हिंदू मंदिरों में लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं, उन्हें किसी अन्य मामले की तरह ही आपराधिक आरोपों का सामना करना चाहिए।"

यह भी पढ़ें- कनाडा में खूनी खेल: 6-12 साल के तीन बच्चों की हत्या के बाद हमलावर ने खुद को मारी गोली

हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर खराब हैं भारत-कनाडा के रिश्ते

बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के सरे में एक गुरुद्वारा के बाहर 18 जून को गोली मारकर की गई थी। 18 सितंबर को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर हत्याकांड और भारत सरकार के बीच "संभावित संबंध" होने का दावा किया था। इसके बाद से भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों में खटास आ गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts