
Israel Hamas War : इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग (Israel Hamas War :) का आज 19वां दिन है। दोनों तरफ से अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। युद्ध अभी भी जारी है। इस बीच इजरायली विदेश मंत्रालय ने X प्लेटफॉर्म पर हमास आतंकी और उसके पिता के बीच हुई बातचीत का ऑडियो जारी किया है। इस फोन कॉल में हमास लड़ाका (Hamas Fighter) महमूद अपने पिता को बताता है कि उसने कितने यहूदियों को जान से मार डाला है। इजराइल की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो 7 अक्टूबर का है, जब हमास आतंकियों ने दक्षिणी इजरायल में घुसकर कत्लेआम मचा दिया था। सुनिए पूरा ऑडियो...
अब्बू मैंने 10 यहूदियों का मार डाला
जानकारी के मुताबिक, इजराइल में कत्लेआम मचाने के बाद हमास लड़ाके ने एक यहूदी महिला का कत्ल कर उसी के फोन से अपने पिता को कॉल किया। इस कॉल में महमूद अपने पिता से कह रहा है कि 'अब्बू अपना वॉट्सऐप चेक करो, देखो मैंने 10 यहूदियों को मार डाला है। उनका खून मेरे हाथों पर लगा है। मुझए अम्मी से बात करवाओ।' बेटे की बात सुन उसके माता-पिता काफी खुश होते हैं।
हमास लड़ाके और उसके पिता की पूरी बातचीत
हमास लड़ाका महमूद अपने पिता को फोन कर कहता है- 'हैलो डैड मैं मेफल्सिम में हूं। अभी अपना वॉट्सऐप चेक करिए, देखिए मैंने अपने हाथों से कितनों को मार डाला है। आपके बेटे ने यहूदियों को मार डाला है।' इस पर उसके पिता खुशी से रोने लगते हैं और जवाब देते हैं- 'अल्लाह-हू-अकबर, अल्लाह-हू-अकबर... खुदा हिफाजत करे।' मां बेटे से कहती है- 'अल्लाह तुम्हारी रक्षा करे। काश मैं वहां तुम्हारे साथ होती।'
हमास आतंकी के कॉल का पूरा ऑडियो सुनिए
इसे भी पढ़ें
क्या Hamas के हाथ लगे केमिकल हथियार, जानें क्यों टेंशन में आया इजराइल
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।