तुर्की, सीरिया में सोमवार की सुबह आए शक्तिशाली भूकंप ने कई हजार लोगों को मौत की नींद सुला दी है। टर्किश मीडिया के मुताबिक, यहां भूकंप के तीन बेहद शक्तिशाली झटके महसूस किए जा चुके हैं। पहला तुर्किये के वक्त के मुताबिक, सोमवार की सुबह करीब चार बजे (7.7) और दूसरा करीब 10 बजे (7.6) और तीसरा दोपहर 3 बजे (6.0) भूकंप आया। इसके अलावा 78 आफ्टर शॉक्स दर्ज किए गए। इनकी तीव्रता 4 से 5 रही।