China Covid: इलाज करते करते बेहोश हो रहे डॉक्टर, चीन से आ रहीं कोरोना की डरावनी तस्वीरें

Published : Dec 29, 2022, 02:31 PM ISTUpdated : Dec 29, 2022, 02:35 PM IST
China Covid: इलाज करते करते बेहोश हो रहे डॉक्टर, चीन से आ रहीं कोरोना की डरावनी तस्वीरें

सार

कोरोना वायरस इस समय चीन की कड़ी परीक्षा ले रहा है। चीनी सरकार के तानाशाही रवैये और लापरवाही का नतीजा अब वहां की जनता भुगत रही है। हालात ये हैं कि अब लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।

China Covid: कोरोना वायरस इस समय चीन की कड़ी परीक्षा ले रहा है। चीनी सरकार के तानाशाही रवैये और लापरवाही का नतीजा अब वहां की जनता भुगत रही है। हालात ये हैं कि अब लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। चीन की ह्यूमन एक्टिविस्ट जैनिफर जेंग ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मरीजों का इलाज करने वाला एक डॉक्टर ही संक्रमण की वजह से बेहोश हो गया। इसके बाद दूसरे डॉक्टरों ने उसे फौरन उठाया और इमरजेंसी की तरफ लेकर दौड़े। 

चीन में अब मेडिकल स्टॉफ भी सेफ नहीं : 
बता दें कि जैनिफर जेंग ने जो वीडियो शेयर किया है, वो चीन के लियाआनिंग प्रांत का है। यहां के एक अस्पताल में मरीजों का इलाज करने वाला डॉक्टर कोरोना इन्फेक्शन की वजह से सीरियस हो जाता है। संक्रमण के चलते बेहोश होने के बाद उस डॉक्टर को वहां मौजूद दो लोग उठाकर तेजी से इमरजेंसी की तरफ भागते हैं। बता दें कि इससे पहले भी चीन से ऐसे वीडियो सामने आए थे, जिनमें डॉक्टर इलाज करते-करते ही बेहोश हो रहे हैं। 

पहले भी आ चुके डॉक्टरों के बेहोश होने वाले वीडियो : 
चीन में कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ पर काम का बोझ इतना ज्यादा बढ़ गया है कि डॉक्टर इलाज करते-करते बेहोश हो रहे हैं। कोरोना से जूझ रहे चीन के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो बेहद डराने वाले हैं। कुछ दिनों पहले चीन के चोंगकिंग शहर के एक अस्पताल का वीडियो सामने आया था, जहां थका हुआ एक डॉक्टर कुर्सी पर ही बेहोश हो जाता है। इसके बाद वहां खड़े दूसरे लोग फौरन मदद के लिए चिल्लाते हैं। कुछ देर डॉक्टर होश में नहीं आता तो उसे कुर्सी से उठाकर इमरजेंसी में ले जाना पड़ता है। 

हांफती रही महिला, अस्पताल के बाहर ही रुक गई सांसें..
इससे पहले, जेनिफिर जेंग ने सोशल मीडिया पर चीन के चोंगकिंग शहर में कोरोना से मची तबाही का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में एक महिला अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन की कमी के चलते हांफती नजर आ रही है। कुछ देर तक वो जिंदगी और मौत के बीच लड़ती है और फिर अचानक अस्पताल के दरवाजे पर ही वो निढाल होकर गिर पड़ती है और उसकी सांसें रुक जाती हैं। ऑक्सीजन की कमी के चलते अस्पताल के दरवाजे पर दम तोड़ती महिला को देखकर कुछ लोग डॉक्टरों को मदद के लिए पुकारते हैं, लेकिन कोई उस महिला की चीख नहीं सुनता। थोड़ी ही देर में महिला तड़प-तड़पकर दम तोड़ देती है। 

ये भी देखें : 

चीन के श्मशानों में लाशों का अंबार, कोई शव उठाने वाला नहीं; इस काम के लिए अब की जा रहीं भर्तियां

कोरोना की 'सुनामी' के बीच चीन ने उठाया ये कदम, पड़ोसी देशों के साथ ही पूरी दुनिया के लिए गंभीर खतरा

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?