
Chinese Embassy Warning: चीन के बांग्लादेश स्थित दूतावास ने हाल ही में एक गंभीर चेतावनी जारी करते हुए अपने नागरिकों को अंतरराष्ट्रीय शादियों (Cross-border Marriages) और डेटिंग से सतर्क रहने की सलाह दी है। सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दूतावास ने कहा कि अवैध मैट्रिमोनियल एजेंसियों और शॉर्ट वीडियो ऐप्स पर दिखाए जा रहे 'क्रॉस-बॉर्डर लव' कंटेंट से दूर रहें।
चीन के दूतावास ने स्पष्ट किया कि अवैध तरीके से की गई विदेशी शादियां न सिर्फ गैरकानूनी हैं बल्कि इनसे जुड़ने वालों को मानव तस्करी (Human Trafficking) जैसे गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ सकता है जिसमें लंबी न्यायिक प्रक्रिया और जेल की सज़ा शामिल है।
चीन में एक बच्चा नीति (One Child Policy) और बेटे को प्राथमिकता देने की सांस्कृतिक सोच ने वहां के सेक्स अनुपात (Sex Ratio Imbalance) को बिगाड़ दिया है। नतीजा यह है कि करीब 3 करोड़ पुरुष शादी नहीं कर पा रहे हैं जिन्हें लेफ्टओवर मैन (Leftover Men) कहा जा रहा है। ऐसे में विदेशी दुल्हनों की मांग बढ़ी है, खासकर गरीब एशियाई देशों से।
बांग्लादेश, वियतनाम और लाओस जैसे देशों की गरीब महिलाएं शादी, रोजगार या शिक्षा के झूठे वादों पर चीन लाई जा रही हैं और उन्हें जबरन विवाह में धकेला जा रहा है। कुछ महिलाओं को अपराधी गैंग तस्करी कर चीन में बेच देते हैं।
The Beijing News की एक रिपोर्ट में बताया गया कि कैसे कुछ एजेंसियां सोशल मीडिया पर 2 लाख युआन (₹23 लाख) में लाओस की महिलाएं उपलब्ध कराने का दावा करती हैं। कई बार ये स्कैम निकलते हैं और ग्राहक पैसा देकर भी दुल्हन नहीं पाते।
शैंडोंग प्रांत की एक अदालत ने हाल ही में दो लोगों को मानव तस्करी का दोषी पाया, जिन्होंने अवैध क्रॉस-बॉर्डर मैरिज एजेंसी चला रखी थी। एक चीनी पुरुष ने पाकिस्तान जाकर तीन महीने बिताए और 1 लाख युआन गंवा दिए। वहीं एक पाकिस्तानी महिला, जिसे धोखे से बेचा गया था, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद एजेंट और चीनी पुरुष गिरफ्तार हुए।
Xiamen यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने तो विदेशी महिलाओं को शादी के लिए आयात करने का सुझाव तक दे डाला। यह विचार जब सामने आया, तो भारी विरोध हुआ और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इसे मानव तस्करी को बढ़ावा देने वाला बताया।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।