Covid: वुहान बनता जा रहा है चीन का ये राज्य, इलाके की 90 प्रतिशत आबादी आई कोरोना की चपेट में

चीन में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के कई राज्य अब तक कोविड संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच, चीन के तीसरे सबसे ज्यादा आबादी वाले प्रांत हेनान (Henan) में कोरोना पूरी तरह फैल चुका है। यहां की करीब 90 प्रतिशत आबादी वायरस की चपेट में आ चुकी है।

Ganesh Mishra | Published : Jan 9, 2023 3:59 PM IST

China Covid: चीन में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के कई राज्य अब तक कोविड संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच, चीन के तीसरे सबसे ज्यादा आबादी वाले प्रांत हेनान (Henan) में कोरोना पूरी तरह फैल चुका है। यहां की करीब 90 प्रतिशत आबादी वायरस की चपेट में आ चुकी है। बता दें कि कोरोना की पहली लहर में चीन के वुहान प्रांत में भारी तबाही मची थी। लेकिन अब वही हालात हेनान में होते जा रहे हैं। बता दें कि कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान से ही हुई थी। 

हेनान में 90 फीसदी आबादी आई चपेट में : 
हेनान राज्य के हेल्थ कमीशन के डायरेक्टर कान क्वानचेंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस बात की जानकारी दी कि 6 जनवरी, 2023 तक हेनान में कोरोना संक्रमण की दर 90 प्रतिशत थी। मतलब हेनान प्रांत की 9.94 करोड़ आबादी में से करीब 8.80 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बता दें कि लगातार हो रहे विरोध के बाद चीन ने दिसंबर, 2022 में जीरो कोविड पॉलिसी को समाप्त कर दिया था। इसके बाद कोरोना वहां बहुत तेजी से फैला और हालात बद से बदतर हो गए।  

Latest Videos

अस्पताल और श्मशानों के बाहर लाशों के ढेर : 
चीन की ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जैनिफर जेंग वहां के बिगड़ते हालातों के फोटो और वीडियो अक्सर शेयर करती हैं। अस्पताल शवों से पट चुके हैं। वहां मरीजों के लिए न तो बेड बचे हैं और ना ही दवाएं हैं। राजधानी बीजिंग के अलावा चोंगकिंग, हुबेई, हुनान जैसे प्रांतों से बेहद डरावने वीडियो सामने आ रहे हैं। श्मशानों में 7 दिनों से ज्यादा की वेटिंग है। लोगों को अंतिम संस्कार के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। 

चीन सबक लेने को तैयार नहीं : 
चीन में भले ही हालत बेहद खराब हों, लेकिन ड्रैगन इससे भी सबक लेने को तैयार नहीं है। चीन ने हाल ही में अपने बॉर्डर जनता के लिए खोल दिए हैं। इतना ही नहीं, चीन से विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए आइसोलेशन के नियमों में भी ढील दे दी गई है। अब लोगों को 48 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट देखकर जाने दिया जा रहा है। बता दें कि चीन में लूनर ईयर सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। इसके चलते अब वहां लोग बड़ी संख्या में ट्रैवल करेंगे, जिसके चलते कोरोना के केसों में तेजी से इजाफा होगा। 

दुनियाभर में कहां कितने केस मिले?
पिछले 1 हफ्ते में पूरी दुनिया में कोरोना के 2,914,908 केस मिले। इनमें से सबसे ज्यादा केस जापान में आए हैं। वहां 1 हफ्ते में 11,74,110 केस आए हैं। इसके बाद दक्षिण कोरिया में 4,03,800 केस, अमेरिका में 187,814 केस, ताइवान में 182,443 केस आए हैं। वहीं, मौत के आंकड़ों को देखें तो कुल 11,126 मौतें हुई हैं। इनमें सबसे ज्यादा मौतें 2309 जापान में हुईं। इसके बाद अमेरिका में 1,372, जर्मनी में 1,223, ब्राजील में 960 और फ्रांस में 601 लोगों की मौत हुई। 

ये भी देखें : 

China Covid: इलाज करते करते बेहोश हो रहे डॉक्टर, चीन से आ रहीं कोरोना की डरावनी तस्वीरें

चेतावनी: चीन में हर दिन होंगी इतनी हजार मौतें, नए साल पर आफत बनकर टूटेगा कोरोना

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर