आ गया दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट नेटवर्क, महज एक सेकेंड में 150 एचडी मूवीज को करें डाउनलोड

यह इंटरनेट स्पीड दुनिया के सबसे तेज नेटवर्क स्पीड के दस गुना तेज है।

World fastest Internet: चीन ने दुनिया के सबसे तेज इंटरनेट नेटवर्क का शुरू किया है। चीनी कंपनियों के दुनिया के इस सबसे तेज इंटरनेट से 1.2 टेराबिट प्रति सेकेंड डेटा ट्रांसमिट हो सकता है। यह इंटरनेट स्पीड दुनिया के सबसे तेज नेटवर्क स्पीड के दस गुना तेज है।

चीन ने इंटरनेट स्पीड में सबको छोड़ा पीछे

Latest Videos

चीनी कंपनियों ने दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट विकसित कर अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। चीन का नया विकसित यह स्पीड 1.2 टेराबिट प्रति सेकंड पर डेटा ट्रांसमिट कर सकता है। यह गति अधिकांश मौजूदा प्रमुख इंटरनेट रूट्स की तुलना में दस गुना अधिक तेज बताई गई है। यह प्रोजेक्ट सिंघुआ विश्वविद्यालय, चाइना मोबाइल, हुआवेई टेक्नोलॉजीज और सेर्नेट कॉर्पोरेशन के बीच कोलाबोरेशन से विकसित किया गया है। 3,000 किलोमीटर से अधिक तक फैला यह नेटवर्क एक व्यापक ऑप्टिकल फाइबर केबलिंग प्रणाली के माध्यम से बीजिंग, वुहान और गुआंगज़ौ को जोड़ता है। यह प्रति सेकंड 1.2 टेराबिट्स (1,200 गीगाबिट्स) पर डेटा ट्रांसमिट करने की क्षमता रखता है। दुनिया के अधिकांश इंटरनेट बैकबोन नेटवर्क केवल 100 गीगाबिट प्रति सेकेंड पर ही काम करते हैं। यूएस ने भी हाल में 400 गीगाबिट्स प्रति सेकेंड पर अपनी पांचवीं पीढ़ी के इंटरनेट2 में परिवर्तन पूरा किया है। लेकिन चीन का यह नेट दुनिया के अन्य सिस्टम से दस गुना और यूएस के अभी तक के सबसे तेज नेट से तीन गुना तेज है।

यह फ्यूचर इंटरनेट टेक्नोलॉजी का हिस्सा

बीजिंग-वुहान-गुआंगज़ौ कनेक्शन चीन के फ्यूचर इंटरनेट टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर का हिस्सा है। इस पर करीब एक दशक से काम चल रहा था। राष्ट्रीय चीन शिक्षा और अनुसंधान नेटवर्क (सेर्नेट) का लेटेस्ट वर्जन है। इसे बीते जुलाई में एक्टिव किया गया था। 13 नवम्बर सोमवार को इस चीन में लांच किया गया है।

एक सेकेंड में 150 एचडी फिल्मों का डेटा ट्रांसफर

दरअसल, इस नए लांच हुए इंटरनेट की स्पीड को इस तरह समझा जा सकता है कि यह नेटवर्क महज एक सेकेंड में 150 मूवीज के एचडी क्वालिटी वाला डेटा ट्रांसफर कर सकता है। चाइनीज एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के FITI प्रोजेक्ट लीडर वू जियानपिंग ने कहा कि सुपरफास्ट लाइन ने न केवल एक सफल ऑपरेशन को पूरा किया बल्कि यह चीन को और भी तेज इंटरनेट बनाने के लिए लेटेस्ट टेक्निक भी उपलब्ध कराया है।

सिंघुआ विश्वविद्यालय के जू मिंगवेई ने नए इंटरनेट बैकबोन की तुलना सुपरफास्ट ट्रेन ट्रैक से करते हुए बताया कि यह समान मात्रा में डेटा ले जाने के लिए 10 नियमित ट्रैक की आवश्यकता को प्रतिस्थापित करता है, जिसके परिणामस्वरूप अधिक लागत प्रभावी और प्रबंधनीय प्रणाली बनती है। सिस्टम के सभी सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर का प्रोडक्शन व मैन्युफैक्चरिंग अभी डोमेस्टिक लेवल पर किया गया है।

यह भी पढ़ें:

नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान यूक्रेन को बेच रहा अपने हथियार, अबतक कमाए 364 मिलियन यूएस डॉलर

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद