
Blast In China. चीन के उत्तर पश्चिमी शहर यिनचुआन में एक रेस्टोरेंट में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है, जिसमें कम से कम 31 लोगों के मारे जाने की सूचना है। वहीं, कई लोग घायल हैं, जिन्हें स्थानीय हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया है। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार लिक्विड पेट्रोलियम गैस में लीकेज की वजह से यह धमाका हुआ है। हालांकि घटना के बाद आग को बाकी रेस्टोरेंट तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे बड़ा हादसा बच गया है।
रेस्टोरेंट में पार्टी के दौरान हुआ धमाका
रिपोर्ट्स के अनुसार यिनचुआन के रिहायशी इलाके में फुयांग बारबेक्यू नामक रेस्टोरेंट है, जहां पर बुधवार की देर रात जबरदस्त धमाका हुआ। चीन में इस वक्त तीन तीनों को ड्रैगन बोट फेस्टिवल चल रहा है और यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग उस रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहे थे। पार्टी के दौरान जिस वक्त लोग मस्ती से नाच-गा रहे थे, ठीक उसी वक्त एलपीजी सिलेंडर में लीकेज की वजह से बड़ा धमाका हो गया। इसकी वजह से 31 लोगों की मौत हो गई है और करीब दर्जभ भर लोग घायल हैं। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
ब्लास्ट की वजह से तबाह हो गया रेस्टोरेंट
रिपोर्ट्स के अनुसार सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से यह रेस्टोरेंट पूरी तरह से तबाह हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह से हालात पर काबू पाया गया। इस रेस्टोरेंट के आसपास कई और भी रेस्टोरेंट हैं लेकिन फायर ब्रिगेड ने दूसरे रेस्टोरेंट तक आग नहीं पहुंचने दी और बड़ी घटना को रोक लिया गया। इस घटना के बाद चीन के प्रेसीडेंट शी जिनपिंग ने निर्देश दिए हैं कि सभी तरह की इंडस्ट्रीज में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए जाएं।
यह भी पढ़ें
Myanmar Earthquake: 6 घंटे में बैक-टू-बैक 4 बार हिली धरती, म्यांमार में दहशत का साया
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।