LPG Blast China: रेस्टोरेंट में पार्टी के दौरान भयंकर ब्लास्ट, 31 लोगों की मौत से चीन में पसरा मातम

चीन के एक रेस्टोरेंट में एलपीजी सिलेंडर में हुए भयानक ब्लास्ट में 31 लोगों की मौत हो गई है। एलपीजी सिलेंडर में लीक की वजह से यह धमाका हुआ, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

Blast In China. चीन के उत्तर पश्चिमी शहर यिनचुआन में एक रेस्टोरेंट में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है, जिसमें कम से कम 31 लोगों के मारे जाने की सूचना है। वहीं, कई लोग घायल हैं, जिन्हें स्थानीय हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया है। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार लिक्विड पेट्रोलियम गैस में लीकेज की वजह से यह धमाका हुआ है। हालांकि घटना के बाद आग को बाकी रेस्टोरेंट तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे बड़ा हादसा बच गया है।

रेस्टोरेंट में पार्टी के दौरान हुआ धमाका

Latest Videos

रिपोर्ट्स के अनुसार यिनचुआन के रिहायशी इलाके में फुयांग बारबेक्यू नामक रेस्टोरेंट है, जहां पर बुधवार की देर रात जबरदस्त धमाका हुआ। चीन में इस वक्त तीन तीनों को ड्रैगन बोट फेस्टिवल चल रहा है और यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग उस रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहे थे। पार्टी के दौरान जिस वक्त लोग मस्ती से नाच-गा रहे थे, ठीक उसी वक्त एलपीजी सिलेंडर में लीकेज की वजह से बड़ा धमाका हो गया। इसकी वजह से 31 लोगों की मौत हो गई है और करीब दर्जभ भर लोग घायल हैं। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

ब्लास्ट की वजह से तबाह हो गया रेस्टोरेंट

रिपोर्ट्स के अनुसार सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से यह रेस्टोरेंट पूरी तरह से तबाह हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह से हालात पर काबू पाया गया। इस रेस्टोरेंट के आसपास कई और भी रेस्टोरेंट हैं लेकिन फायर ब्रिगेड ने दूसरे रेस्टोरेंट तक आग नहीं पहुंचने दी और बड़ी घटना को रोक लिया गया। इस घटना के बाद चीन के प्रेसीडेंट शी जिनपिंग ने निर्देश दिए हैं कि सभी तरह की इंडस्ट्रीज में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए जाएं।

यह भी पढ़ें

Myanmar Earthquake: 6 घंटे में बैक-टू-बैक 4 बार हिली धरती, म्यांमार में दहशत का साया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025