ताइवान को घेरकर चीन ने शुरू किया सैन्य अभ्यास, ताइवानी सेना ने कहा- युद्ध के लिए हैं तैयार

चीन ने ताइवान को घेरकर सैन्य अभ्यास (China Military Drills) शुरू कर दिया है। यह 7 अगस्त तक चलेगा। वहीं, ताइवान की सेना ने कहा है कि वह स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और युद्ध के लिए तैयार है। 
 

बीजिंग। चीन ने ताइवान को घेरकर सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। ताइवान के चारों ओर के समुद्र में चीन की सेना लाइव फायर एक्सरसाइज करेगी। यह दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और 7 अगस्त तक चलेगा। अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा से चीन बौखला गया है। उसने ताइवान को सजा देने की धमकी दी है।

इस बीच, ताइवान की सेना ने गुरुवार को कहा कि हम द्वीप के आसपास के पानी में हो रहे अभूतपूर्व चीनी अभ्यास की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन इसके लिए तैयार हैं। ताइपे के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय इस बात पर जोर देता है कि वह युद्ध की मांग किए बिना युद्ध की तैयारी के सिद्धांत को बनाए रखेगा।"

Latest Videos

ताइवान की ओर चीन ने भेजे थे लड़ाकू विमान
नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद से चीन ने आक्रामक रूख अपना लिया है। बुधवार को चीन के 27 सैन्य विमानों ने ताइवान की ओर उड़ान भरी। इसमें से 22 लड़ाकू विमान ने ताइवान के एयर स्पेस में प्रवेश किया। चीनी विमानों का सामना करने के लिए ताइवान के लड़ाकू विमान उड़े तो चीनी विमान लौट गए। 

ताइवान ने कहा कि उसने अपने वायु रक्षा पहचान क्षेत्र या ADIZ में चीनी गतिविधियों की "निगरानी" करने के लिए विमान और मिसाइल सिस्टम तैनात किए हैं। ताइवान की सेना ने अपना सतर्कता स्तर बढ़ा दिया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीन प्रमुख बंदरगाहों और शहरों को आसपास के जल क्षेत्र में अभ्यास के जरिए धमकाने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें-  China vs Taiwan: युद्ध हुआ तो चीन के सामने कितनी देर टिक पाएगा ताइवान, जानें किसमें कितना है दम

ताइवान से 20 किलोमीटर दूर सैन्य अभ्यास कर रहा चीन
चीन की ओर से ताइवान के चारों ओर छह एरिया वार्निंग जारी किए गए हैं। इस इलाके में मिसाइलों को फायर किया जाएगा। चीन का युद्ध अभ्यास जब तक चलेगा इस इलाके में नागरिक विमानों को उड़ने की इजाजत नहीं होगी। एक तरह से चीन ने सैन्य अभ्यास कर ताइवान का एयर स्पेस बंद कर दिया है। चीन कई जगह ताइवान की जमीन से सिर्फ 20 किलोमीटर की दूरी पर सैन्य अभ्यास कर रहा है। सैन्य अभ्यास में चीन की वायुसेना, थल सेना और नौसेना शामिल है। यह चीन द्वारा अब तक किया गया सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास बताया जा रहा है। इसमें चीन के दो एयरक्राफ्ट कैरियर भी हिस्सा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- नैंसी पेलोसी की यात्रा से बौखलाया चीन, दी अमेरिका और ताइवान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकी

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल