
China foreign Minister Kin Gang statement: दुनिया के ताकतवर देश, नित नए गठबंधन के साथ नई-नई स्ट्रैटेजी बना रहे हैं। अब यूएस, भारत के साथ मिलकर एशिया में नया NATO बनाने की तैयारी में है। यूएस का यह प्रयास, चीन को दुनिया से अलग-थलग करना है। उधर, चीन ने यूएस पर एक बार फिर हमला बोला है। चीनी विदेश मंत्री किन गैंग ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि अमेरिका उसके प्रति अपना रवैया बदले नहीं तो विवाद बढ़ेगा। विदेश मंत्री ने कहा कि चीन को कुचलकर अमेरिका कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता। अमेरिका की वजह से चीन का विकास भी कभी नहीं रुकेगा।
चीनी संसद की मीटिंग के बाद विदेश मंत्री किन गैंग ने कहा कि अमेरिका लगातार चीन के खिलाफ चाल चल रहा है। यूएस-इंडो पैसिफिक स्ट्रैटेजी को अमेरिका सुरक्षा और विकास नीति बताता है लेकिन वह एशिया में दूसरा NATO बनाने की कोशिश है। लेकिन अमेरिका की यह कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी। वह इसमें निश्चित तौर पर फेल होगा।
अमेरिका को कोई हक नहीं चीन को करे कंट्रोल
चीन के नए विदेश मंत्री किन गैंग ने कहा कि अमेरिका को कोई हक नहीं कि वह चीन को कंट्रोल करे या उसे निर्देश दे। जब अमेरिका खुद ताइवान को हथियार सप्लाई करता है तो उसे कोई हक नहीं है कि वो चीन से रूस को हथियार भेजने को लेकर सवाल करे। किन ने कहा कि चीन हमेशा जंग के खिलाफ रहा है, वह यूक्रेन जंग को भी खत्म करने के अपने रूख पर कायम है। किन ने कहा कि अमेरिका हमें अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है। अमेरिका समझता है कि चीन विश्व राजनीति में सबसे बड़ी चुनौती है। उसकी ये सोच बिल्कुल गलत है। हम किसी से कोई मुकाबला नहीं करते। अमेरिका भी हमसे बेहतर संबंध चाहता है। हम भी चाहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अमेरिका कुछ भी कहता रहे और हम उसकी बेइज्जती या हमलों का जवाब ही न दें। यह संभव नहीं है। अगर अमेरिका इस व्यवहार को रोकता नहीं है तो कोई भी बयान हालात को बेकाबू होने से नहीं रोक पाएगा।
यह भी पढ़ें:
भारत के चार मोस्ट वांटेड आतंकवादी पाकिस्तान में हुए ढेर, अज्ञात बंदूकधारियों ने निशाना बनाया
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।