ब्रिटेन की संसद से राहुल गांधी ने भाजपा पर किया हमला, कहा- बंद कर दिए जाते हैं विपक्षी नेताओं के माइक

ब्रिटेन की संसद में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि भारत में विपक्ष के नेताओं को बोलने नहीं दिया जा रहा है। विपक्षी नेताओं के माइक बंद कर दिए जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस और बीजेपी संस्थानों में घुसपैठ कर रहे हैं।

लंदन। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों यूके की यात्रा पर हैं। लंदन से वह लगातार केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में राहुल गांधी ने सोमवार को ब्रिटेन की संसद में बताया कि भारत में सरकार विपक्षी नेताओं को बोलने नहीं दे रही है। संसद में उनके माइक बंद कर दिए जाते हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में ब्रिटिश सांसदों से कहा कि भारत में सांसद होना काफी कठिन है। ब्रिटिश संसद के ग्रैंड कमेटी रूम में राहुल गांधी बोले। हल्के-फुल्के अंदाज में राहुल गांधी ने अपनी बात रखने के लिए खराब माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि भारत में किस तरह विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। राहुल ने कहा, "हमारे माइक खराब नहीं हैं, ये काम कर रहे हैं, लेकिन आप अभी इन्हें चालू नहीं कर सकते। संसद में बोलते वक्त ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ।"

Latest Videos

राहुल गांधी ने अपनी 3500 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा का अनुभव भी साझा किया। यात्रा शुरू करने की वजह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "जब मैं पहली बार राजनीति में आया तो भारत और राजनीति को लेकर मेरा एक खास दृष्टिकोण था। उन दिनों मैं विश्वास करता था कि कोई भी भारतीय जो चाहे बोल सकता है। अब ऐसा नहीं है। पहले बातचीत पर कोई रोक नहीं थी। अब इसे दबाया जा रहा है।"

संस्थानों में घुसपैठ कर रहे हैं RSS और BJP
राहुल गांधी ने कहा, "आरएसएस और बीजेपी संस्थानों में घुसपैठ कर रहे हैं। वे इन संस्थानों पर दबाव बना रहे हैं। इसलिए खुली बातचीत संभव नहीं है। यही कारण है कि मैंने भारत जोड़ो यात्रा निकाली। यात्रा का केंद्रीय विचार यहा था कि भारत को फिर से बातचीत शुरू करने की जरूरत है।"

यह भी पढ़ें- लंदन में राहुल गांधी ने कहा- महिला हिंसा भारत में सबसे छुपा हुआ मुद्दा, पढ़ें भाषण की अन्य बातें...

एक विचार है कांग्रेस पार्टी
राहुल गांधी ने कहा कि वह इस बात पर यकीन नहीं करते कि कोई भी बीजेपी को नहीं हरा सकता। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी एक विचार है। हमने बीजेपी से बहुत अधिक सालों तक देश में शासन किया है। कोई भी बीजेपी को हरा नहीं सकता यह नैरेटिव मीडिया ने तैयार किया है। मैं इस नैरेटिव को नहीं सुनता हूं। मैं आम लोगों की आवाज सुनता हूं।”

यह भी पढ़ें- लंदन में बोले राहुल गांधी, सरकार से सवाल पूछने वालों पर हो रहे हमले, BBC के साथ ऐसा ही हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
क्या है Arvind Kejriwal की 'संजीवनी योजना', बुजुर्गों को क्या मिलने वाला है फायदा
काहिरा प्लान... आखिर क्या करने रहे हैं पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?
LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा