चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ सड़कों पर जनता, जिनपिंग ने कहा-निराशा में युवा व किशोर कर रहे प्रदर्शन

हांगकांग के एक अखबार ने बताया कि शी जिनपिंग और यूरोपीय संघ के अध्यक्ष मिशेल के बीच बातचीत हुई है। दोनों ने चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ हो रहे जोरदार विरोध प्रदर्शन पर बातचीत की है।

Dheerendra Gopal | Published : Dec 2, 2022 7:21 PM IST

बीजिंग: चीन में जीरो कोविड पॉलिसी का व्यापक विरोध हो रहा है। कम्युनिस्ट सरकार का हो रहे सार्वजनिक विरोध पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यूरोपीय संघ के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल को इसे फ्रस्ट्रेटेड युवाओं का विरोध बताया है। जिनपिंग ने बताया कि तीन साल की कोविड महामारी की वजह से युवाओं में निराशा है। दरअसल, यूरोपीय संघ के अध्यक्ष ने वैक्सीन के यूज और चीनी सरकार के उठाए गए कदमों को लेकर सवाल किए थे। 

हांगकांग के एक अखबार ने बताया कि शी जिनपिंग और यूरोपीय संघ के अध्यक्ष मिशेल के बीच बातचीत हुई है। दोनों ने चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ हो रहे जोरदार विरोध प्रदर्शन पर बातचीत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिनपिंग ने यूरोपीय संघ के अध्यक्ष से दावा किया कि तीन साल के कोविड के बाद युवाओं में निराशा है। विरोध प्रदर्शन करने वाले मुख्य रूप से विवि के छात्र या किशोर हैं। 

Latest Videos

बुजुर्गों के वैक्सीनेशन पर चिंता

चीनी राष्ट्रपति ने कोविड को लेकर चिंता जताई है। हालांकि, ओमीक्रॉन के कम घातक होने की वजह से डेथ रेट में कमी है। लेकिन बुजुर्गों के टीकाकरण को लेकर भी सरकार ने फिक्र जाहिर की है। यूरोपीय संघ के एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि चीनी नेतृत्व ने सूचित किया है कि वह अशांति के जवाब में टीकाकरण को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा। मिशेल ने शी और उनके सबसे वरिष्ठ नेताओं के साथ बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू करने के यूरोपीय अनुभव को साझा किया।

चीन में हो रहा है शी जिनपिंग सरकार का विरोध

कोरोना को लेकर सख्ती की वजह से चीन में शी जिनपिंग सरकार का जमकर विरोध हो रहा है। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर शी सरकार के इस्तीफा की मांग कर रहे हैं। विरोध को देखते हुए कम्युनिस्ट सरकार ने देश की सभी प्रमुख शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी है। शी जिनपिंग सरकार को पहली बार इतने बड़े विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है।  

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस छोड़ने वाले दिग्गजों को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, देखिए किसको मिला कौन सा पद

सुनंदा पुष्कर केस: शशि थरूर को बरी किए जाने के 15 महीने बाद HC पहुंची पुलिस, कहा-देरी के लिए माफी योर ऑनर

Digi Yatra App: इन 3 एयरपोर्ट पर अब नहीं दिखाना होगा डॉक्यूमेंट, चेहरे से स्कैन हो जाएगी पूरी कुंडली

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts