चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ सड़कों पर जनता, जिनपिंग ने कहा-निराशा में युवा व किशोर कर रहे प्रदर्शन

Published : Dec 03, 2022, 12:51 AM IST
चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ सड़कों पर जनता, जिनपिंग ने कहा-निराशा में युवा व किशोर कर रहे प्रदर्शन

सार

हांगकांग के एक अखबार ने बताया कि शी जिनपिंग और यूरोपीय संघ के अध्यक्ष मिशेल के बीच बातचीत हुई है। दोनों ने चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ हो रहे जोरदार विरोध प्रदर्शन पर बातचीत की है।

बीजिंग: चीन में जीरो कोविड पॉलिसी का व्यापक विरोध हो रहा है। कम्युनिस्ट सरकार का हो रहे सार्वजनिक विरोध पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यूरोपीय संघ के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल को इसे फ्रस्ट्रेटेड युवाओं का विरोध बताया है। जिनपिंग ने बताया कि तीन साल की कोविड महामारी की वजह से युवाओं में निराशा है। दरअसल, यूरोपीय संघ के अध्यक्ष ने वैक्सीन के यूज और चीनी सरकार के उठाए गए कदमों को लेकर सवाल किए थे। 

हांगकांग के एक अखबार ने बताया कि शी जिनपिंग और यूरोपीय संघ के अध्यक्ष मिशेल के बीच बातचीत हुई है। दोनों ने चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ हो रहे जोरदार विरोध प्रदर्शन पर बातचीत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिनपिंग ने यूरोपीय संघ के अध्यक्ष से दावा किया कि तीन साल के कोविड के बाद युवाओं में निराशा है। विरोध प्रदर्शन करने वाले मुख्य रूप से विवि के छात्र या किशोर हैं। 

बुजुर्गों के वैक्सीनेशन पर चिंता

चीनी राष्ट्रपति ने कोविड को लेकर चिंता जताई है। हालांकि, ओमीक्रॉन के कम घातक होने की वजह से डेथ रेट में कमी है। लेकिन बुजुर्गों के टीकाकरण को लेकर भी सरकार ने फिक्र जाहिर की है। यूरोपीय संघ के एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि चीनी नेतृत्व ने सूचित किया है कि वह अशांति के जवाब में टीकाकरण को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा। मिशेल ने शी और उनके सबसे वरिष्ठ नेताओं के साथ बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू करने के यूरोपीय अनुभव को साझा किया।

चीन में हो रहा है शी जिनपिंग सरकार का विरोध

कोरोना को लेकर सख्ती की वजह से चीन में शी जिनपिंग सरकार का जमकर विरोध हो रहा है। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर शी सरकार के इस्तीफा की मांग कर रहे हैं। विरोध को देखते हुए कम्युनिस्ट सरकार ने देश की सभी प्रमुख शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी है। शी जिनपिंग सरकार को पहली बार इतने बड़े विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है।  

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस छोड़ने वाले दिग्गजों को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, देखिए किसको मिला कौन सा पद

सुनंदा पुष्कर केस: शशि थरूर को बरी किए जाने के 15 महीने बाद HC पहुंची पुलिस, कहा-देरी के लिए माफी योर ऑनर

Digi Yatra App: इन 3 एयरपोर्ट पर अब नहीं दिखाना होगा डॉक्यूमेंट, चेहरे से स्कैन हो जाएगी पूरी कुंडली

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?