..तो नौकरी से धो बैठोगे हाथ! कर्मचारियों को ऐसी धमकी, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

Published : Feb 24, 2025, 10:57 PM IST
Couples Pic

सार

चीन की एक कंपनी ने कर्मचारियों पर शादी का फरमान जारी किया है। सितंबर 2025 तक शादी न करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी गई है। आखिर क्या है पूरा मामला?

Chinese Company Threatens To Employees: चीन की घटती आबादी अब उसके लिए चिंता का सबब बनती जा रही है। यही वजह है कि चीनी सरकार और वहां की कंपनियां युवाओं पर अजीबोगरीब नियम थोप रही हैं। चीन की एक कंपनी ने हाल ही में अपने कर्मचारियों पर जल्द से जल्द शादी और बच्चे पैदा करने का प्रेशर बनाया है। अगर कर्मचारी ऐसा नहीं करेगा तो वो अपनी नौकरी से हाथ धो बैठेगा।

सितंबर, 2025 से पहले शादी करें सभी कर्मचारी

चीन के शांदोंग प्रांत में स्थित Shandong Shuntian Chemical Group ने अपने 1200 से ज्यादा कर्मचारियों को एक अजीबोगरीब फरमान सुना दिया है। इसके तहत 28 से 58 साल की उम्र वाले अविवाहित और तलाकशुदा कर्मचारी सितंबर, 2025 तक शादी कर लें। अगर किसी ने ऐसा नहीं किया तो उसकी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी।

नोटिस में कंपनी की दोटूक

चीनी कंपनी ने कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए साफ कहा है कि जो कर्मचारी मार्च के आखिर तक शादी नहीं करेंगे, उन्हें मार्च के अंत तक शादी न करने वालों को सेल्फ क्रिटिसिज्म लेटर लिखना होगा। इसके अलावा जून के आखिर तक अविवाहित रहने वालों का कंपनी अपने स्तर पर मूल्यांकन करेगी कि उनके साथ क्या करना है। वहीं, सितंबर के अंत तक शादी न करने वालों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

लाख रुपए बना दिए 2.5 करोड़! 5 साल में इस शेयर ने जमकर काटा गदर

एक यूजर बोला- पागल कंपनी अपने काम से काम रखे

चीनी कंपनी के इस अजीबोगरीब फरमान का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ रहा है। एक शख्स ने लिखा- इस पागल कंपनी को अपने काम से काम रखना चाहिए। दूसरों की निजी जिंदगी में झांकने का हक किसने दिया इसे। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- चीनी विवाह कानून हमें विवाह करने या न करने की आजादी की गारंटी देता है। एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- किसी भी कंपनी के कॉर्पोरेट नियमों का कानून और सामाजिक नैतिकता पर हावी होना ठीक बात नहीं है।

विवाद बढ़ते ही कंपनी को पलटना पड़ा फैसला

सोशल मीडिया पर खूब छीछालेदार होने के बाद आखिरकार कंपनी को अपना फैसला पलटना पड़ा। लोकल ह्यूमन रिसोर्स और सोशल सिक्योरिटी ब्यूरो ने कंपनी के नोटिस को रद्द कर दिया और इसे श्रम कानून का उल्लंघन मानते हुए जमकर फटकार लगाई। इसके बाद कंपनी को अपना तुगलकी फरमान तुरंत वापिस लेना पड़ा।

सफाई में क्या बोली कंपनी

कंपनी ने अपनी सफाई में कहा- हम तो सिर्फ अविवाहित कर्मचारियों को शादी कर बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करना चाहते थे। हमारा मकसद किसी भी कर्मचारी की निजी जिंदगी में दखल देना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। बता दें कि चीन की घटती आबादी के चलते वहां के कई शहरों में लोगों को शादी कर ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए तमाम तरह के लालच दिए जा रहे हैं।

ये भी देखें : 

एलन मस्क ने अब भारत-चीन के मामले में किया हस्तक्षेप, जनसंख्या कम होने पर चिंतित

चीन में अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं, ड्रैगन बनाने जा रहा 200 नई जेल

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी