
चीन का H-20 लेटेस्ट स्टेल्थ बॉम्बर। हाल ही में चीनी वायु सेना के डिप्टी कमांडर ने वांग वेई ने घोषणा की कि उनकी सेना H-20 लेटेस्ट स्टेल्थ बॉम्बर एक्टिव ड्यूटी पर आने वाला है। चीन का नया स्टेल्थ बॉम्बर भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इसकी खासियत ये है कि ये बिना किसी रडार में आए बगैर दुश्मन के ठिकानों पर हमला कर सकता है। ये किसी भी लंबी दूरी पर हमला करने के लिए सक्षम है। ये बहुत आसानी से 13,000 किलोमीटर की दूरी तक हमला कर सकता है। ग्लोबल डिफेंस और सिक्योरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक H-20 स्टेल्थ बॉम्बर हवाई हमले के मामले में अमेरिका के B-21 रेडर स्टील्थ बॉम्बर से आगे है।
भारत के पास मौजूदा वक्त में H-20 लेटेस्ट स्टेल्थ बॉम्बर जैसी कोई भी हथियार मौजूद नहीं है। इसके अलावा स्टेल्थ फाइटर जेट्स को मार गिराने वाला कोई एंटी-स्टेल्थ हथियार मौजूद है, जो कि एक चिंता का विषय है। भारतीय सेना को ऐसे उपाय निकालने होंगे, जिसकी मदद से किसी भी हमले के वक्त H-20 लेटेस्ट स्टेल्थ बॉम्बर का सामना किया जा सके। वरना ये भारत के महत्वपूर्ण ठिकानों को बिना रडार में आए नेस्तनाबूद कर सकता है।
अमेरिकी B-21 रेडर स्टील्थ बॉम्बर जैसे तकनीक
भारत को अपने जमीन की रक्षा करने समेत सैन्य ठिकानों को सुरक्षित करने के लिए ऐसे काम करने होंगे, जिसे चीन के H-20 स्टेल्थ फाइटर जेट बॉम्बर का सामना किया जा सके। H-20 लेटेस्ट स्टेल्थ बॉम्बर ऐसी खासियत है, जो दबे पांव दुश्मन के इलाके में घुसकर तबाही मचा कर बड़े ही आसानी से भाग सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के H-20 लेटेस्ट स्टेल्थ बॉम्बर में फ्लाइंग विंग डिजाइन, हथियारों को छिपाने का एक इंटरनल स्पेस, दो एडजस्टेबल टेल विंग्स और एक फ्रंटल एयरबोर्न रडार मौजूद है। ये तकनीक अमेरिकी B-21 रेडर स्टील्थ बॉम्बर से मिलती-जुलती है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।