अब निकल रही चीन की गर्मी! सबूत है दफ्तर में रखीं ये बर्फ की सिल्लियां

चीन पिछले कुछ दिनों ताइवान और अमेरिका को गर्मी दिखा रहा था। लेकिन अब गर्मी के चलते वो खुद बेहाल है। चीन में 61 साल की सबसे भयंकर गर्मी और सूखा पड़ रहा है, जिससे वहां की जनता बेहाल हैं। गर्मी के चलते बिजली संकट है, जिससे वहां के कई बड़े शॉपिंग मॉल्स सिर्फ 5 घंटे ही खुल रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2022 4:09 PM IST

बीजिंग। चीन पिछले कुछ दिनों ताइवान और अमेरिका को गर्मी दिखा रहा था। लेकिन अब गर्मी के चलते वो खुद बेहाल है। चीन में 61 साल की सबसे भयंकर गर्मी और सूखा पड़ रहा है, जिससे वहां की जनता बेहाल हैं। गर्मी के चलते बिजली संकट है, जिससे वहां के कई बड़े शॉपिंग मॉल्स सिर्फ 5 घंटे ही खुल रहे हैं। इसी बीच, चीन से कुछ तस्वीरें आई हैं, जिनमें वहां के लोग गर्मी से बचने के लिए एक अलग ही तरह की जुगाड़ करते दिख रहे हैं। 

चीन में गर्मी और कम बारिश की वजह से लोगों का बुरा हाल है। इसके साथ ही यहां के कई प्रांतों में बिजली सप्‍लाई ठप हो चुकी है। चेंगदू और चोंगकिंग जैसे शहरों में लोग दफ्तरों में गर्मी से बचने के लिए बर्फ की सिल्लियों से काम चला रहे हैं। बिजली न होने से ऑफिस में AC बंद पड़े हैं। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए लोगों के पास बर्फ की सिल्लियों के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। 

इधर बर्फ पिघली, उधर काम बंद : 
चीन की माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट वीबो पर एक यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ऑफिस में दो दिन से AC बंद पड़ा है। ऐसे में ऑफिस के कोनों पर बर्फ की सिल्लियां रखी गई हैं। ऐसा सीन मैंने सिर्फ कॉस्‍ट्यूम ड्रामा में ही देखा है। हालांकि, इससे भी गर्मी कम नहीं हो रही है। कई लोग तो अपनी छाती पर बर्फ रखने को मजबूर हैं। बर्फ पिघलते ही टेम्प्रेचर 38 डिग्री पर पहुंच जाता है। इसके बाद तो काम ही बंद करना पड़ता है। 

बिजली की डिमांड बढ़ने से फेल हो रहे पावरग्रिड :  
बता दें कि मध्य चीन के अलावा दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत में गर्मी का आलम ये है कि यहां तापमान 40 डिग्री से ऊपर निकल गया है। दूसरी ओर, बिजली की डिमांड बढ़ने से पावरग्रिड पर लोड बढ़ गया है, जिससे वो फेल हो रहे हैं। यहां तक कि शॉपिंग मॉल को भी इसीलिए जल्दी बंद किया जा रहा है, ताकि लाइट और एसी की खपत को कम किया जा सके। 

इसलिए आया बिजली संकट : 
चीन में बिजली संकट की मुख्य वजह हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट का बंद होना है। दरअसल, गर्मी के चलते नदियों और बांधों में पानी सूख गया है, जिससे कई पावर प्लांट ठप पड़े हुए हैं। चीन अपनी कुल खपत की 15% बिजली पानी से बनाता है। कम बारिश की वजह से उसके हाइड्रोपॉवर क्षमता पर बुरा असर पड़ा है। इसकी वजह से कई कारखाने बंद पड़े हुए हैं। 

ये भी देखें : 

पानी को मोहताज हुआ चीन, सबसे बड़ी नदी भी सूखी; बिजली संकट के चलते सिर्फ कुछ घंटे खुल रहे मॉल

कभी इस छोटे से देश ने निकाल दी थी चीन की सारी हेकड़ी, सड़कों पर सरेआम किया था चीनियों का कत्लेआम

Share this article
click me!