Covid 19 प्रोटोकॉल्स को तोड़ने वालों के लिए ऐसी सजा जिसे जीवन भर नहीं भूला पाएगा कोई

चीन में सख्य कोविड कानूनों की वजह से अधिकारियों ने पड़ोसी देशों के साथ सीमाओं को बंद कर दिया है। जिंगशी शहर की सीमा वियतनाम से लगती है। अभी तक चीन में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के एक भी केस रिपोर्ट नहीं किए गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 8:32 AM IST

बीजिंग। कोरोना (Corona) से पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। कोविड-19 (Covid-19) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) से हर ओर दहशत का माहौल है। कोविड-19 के जनक देश चीन (China) में बेहद सख्त प्रतिबंध लागू किए गए हैं। इन प्रतिबंधों को तोड़ने वालों को कड़ी सजा भी दी जा रही है। अब चीन ने कोविड नियमों को तोड़ने पर सार्वजनिक बेइज्जती का प्रावधान किया है ताकि लोग सामाजिक रूप से शर्मिंदा होने के बाद नियमों का पूरी तरह से पालन कर सकें। चीन के गुआंग्शी (Guangxi) में अधिकारियों ने चार लोगों को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किया और इसका वीडियो भी वायरल किया गया। इन चारों ने कथित तौर पर वियतनाम (Vietnam) के साथ बंद सीमा पर प्रवासियों की सहायता करके कोविड नियमों को तोड़ने का आरोप है।

क्या दी गई सजा

चारों लोग सफेद सूट पहनाकर गुआंग्शी के जिंगशी शहर के चारों ओर परेड कराया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था तो चाक चौबंद थी ही, लोग भी काफी जुटे हुए थे। चारों अपनी तस्वीरों और नामों के साथ तख्तियां पकड़े हुए परेड किए। परेड कर रहे लोगों के साथ दो-दो पुलिस अधिकारी भी थे। चीन में सख्य कोविड कानूनों की वजह से अधिकारियों ने पड़ोसी देशों के साथ सीमाओं को बंद कर दिया है। जिंगशी शहर की सीमा वियतनाम से लगती है। परेड ने जनता को चेतावनी दी है कि अगर लोग ऐसा करते हैं, तो उनके साथ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

नियम तोड़ने पर जेल और जुर्माना

अभी तक चीन में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के एक भी केस रिपोर्ट नहीं किए गए हैं। कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार ने कहा कि वाहनों को सड़कों पर उतरने की अनुमति तभी दी जाएगी, जब वह किसी बीमार की मदद कर रहे हैं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी और पुलिस सभी कारों की सख्ती से निगरानी करेगी। नियम तोड़ने वाले लोगों को 10 दिनों की जेल होगी और उन्हें 5800 रुपये का जुर्माना भरना होगा। लोगों से घरों पर रहने को कहा है। नए आदेश में कहा गया है कि शीआन में सिर्फ वही लोग यात्रा कर सकते हैं, जिन्हें जरूरी काम से जाना हो।

विंटर ओलंपिक पर मंडराया खतरा

चीन ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की है कि शीआन में अगर कोई भी ड्राइविंग करते हुए पाया गया, तो उसे जेल में डाल दिया जाएगा। शीआन में 162 नए कोविड मामले सामने आए थे। महामारी की शुरुआत होने के बाद चीन सबसे खराब प्रकोप में से एक का सामना कर रहा है। देश को कोविड मुक्त बनाने के लिए कठोर लॉकडाउन नियम लागू किए गए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नए नियमों के पीछे की वजह विंटर ओलंपिक है। इसका आयोजन फरवरी में किया जाना है। अगर केस बढ़ते हैं, तो इसका आयोजन खतरे में पड़ सकता है।

Read this also:

Research: Covid का सबसे अधिक संक्रमण A, B ब्लडग्रुप और Rh+ लोगों पर, जानिए किस bloodgroup पर असर कम

Covid-19 के नए वायरस Omicron की खौफ में दुनिया, Airlines कंपनियों ने double किया इंटरनेशनल fare

Share this article
click me!