UK ने यात्रा नियमों में दी ढील, 11 फरवरी से फुली वैक्सीनेटेड की नहीं होगी जांच, नॉन वैक्सीनेटेड भी जा सकेंगे

ब्रिटेन की सरकार (UK Government) ने यात्रा को पूरी तरह से चालू करने के लिए यह नई व्यवस्था बनाई है। इस घोषणा के साथ ही ब्रिटेन यूरोप में सबसे बधिक मुक्त सीमाओं वाला देश बन गया है। यात्रा में प्रतिबंधों में छूट देने से उन परिवारों को फायदा होगा, जो छुट्टियों के दौरान विदेश यात्रा करना चाहते हैं। इस छूट से देश का पर्यटन भी स्वाभाविक तौर पर बढ़ेगा।

नई दिल्ली। कोविड 19 की तीसरी लहर (Third wave of Covid 19) के बीच ब्रिटेन (UK) ने टीकाकरण के योग्य लोगों के ब्रिटेन आने पर सभी तरह की जांचों की आवश्यकता खत्म  करने जा रहा है। देश में 11 फरवरी से यह नियम लागू होगा। मंगलवार को नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग ने एक बयान में जानकारी दी कि 11 फरवरी से वहां सिर्फ एक लोकेटर फॉर्म भरने की जरूरत होगी। जिन लोगों ने दोनों वैक्सीन नहीं लगवाई हैं, उन्हें यात्रा से दो दिन पहले आरटीपीसीआर जांच करानी होगी। इसके अलावा 18 से कम उम्र वाले लोगों के लिए टीकाकरण की कोई जरूरत नहीं बताते हुए उन्हें पूरी तरह से वैक्सीनेटेड माना जाएगा। 

यात्रा चालू करने के लिए बदली नीति
ब्रिटेन की सरकार ने यात्रा को पूरी तरह से चालू करने के लिए यह व्यवस्था बनाई है। इस घोषणा के साथ ही ब्रिटेन यूरोप में सबसे बधिक मुक्त सीमाओं वाला देश बन गया है। यात्रा में प्रतिबंधों में छूट देने से उन परिवारों को फायदा होगा, जो छुट्टियों के दौरान विदेश यात्रा करना चाहते हैं। इस छूट से देश का पर्यटन भी स्वाभाविक तौर पर बढ़ेगा। इस नई व्यवस्था के तहत यात्रा करने वाले वैक्सीनेटेड लोगों को केवल यात्री लोकेटर फॉर्म (पीएलएफ) भरना होगा। इसे काफी आसान बनाया जा रहा है, ताकि लोगों को यात्रा के लिए फॉर्म भरने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। इसमें सिर्फ टीकाकरण की स्थिति, ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री की जानकारी ली जाएगी। लोग इसे यात्रा से एक दिन पहले भर सकेंगे। 

ब्रिटेन में लग रहीं बूस्टर डोज, इसी वजह से यात्रा में मिल रही छूट 
UK के परिवहन सचिव ग्रांट शाप्स ने कहा - हमने सही समय पर सही फैसला लिया है। यह सब टीकों के बूस्टर डोज की वजह से संभव हो पाया है, जिसने हमें कोविड 19 से बाहर निकलने में मदद की और वैक्सीनेटेड यात्रियों पर से प्रतिबंध हटाने में मदद की। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर हमारी स्थिर और सुरक्षित पूर्ण वापसी का यह अंतिम चरण है। इससे ब्रिटेन पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। 

Latest Videos

जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी, उन्हें RT-PCR के बाद क्वारेंटाइन नहीं होना पड़ेगा
नए नियमों के तहत जिन लोगों को दोनों डोज नहीं लगे हैं, उन्हें ब्रिटेन पहुंचने से दो दिन पहले RT-PCR जांच करानी होगी। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही यात्रा की अनुमति िमलेगी, लेकिन इसके बाद उन्हें क्वारेंटाइन नहीं होना पड़ेगा। इन यात्रियों को सिर्फ एक फॉर्म भरना होगा। यदि वे पॉजिटिव होते हैं तो ब्रिटेन में उन्हें क्वारेंटाइन होना पड़ेगा। हालांकि, यूके अभी ने जिन देशों को रेड लिस्ट में डाल रखा है, वहां से यात्रा नहीं शुरू होगी। 

यह भी पढ़ें
Covid 19 : क्या खत्म होने लगी तीसरी लहर, 5 दिन पहले दुनियाभर में आए थे 37 लाख नए केस, अब 24 लाख पर सिमटे
डॉ. मनसुख मंडाविया आज COVID स्थिति पर 9 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बैठक करेंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna