यूनिवर्सिटी बिल्डिंग में अंधाधुंध फायरिंग, कम से कम दस लोगों की मौत, कई घायल

इस हमले में करीब 9 लोग घायल हो गए हैं। यह घटना प्राग में यूनिवर्सिटी बिल्डिंग की है।

 

Dheerendra Gopal | Published : Dec 21, 2023 4:19 PM IST / Updated: Dec 21 2023, 10:10 PM IST

Shooting in Central Prague: चेक रिपब्लिक के मध्य प्राग शहर में हुई गोलीबारी में कम से कम दस लोगों की जान चली गई है। इस हमले में करीब 9 लोग घायल हो गए हैं। यह घटना प्राग में यूनिवर्सिटी बिल्डिंग की है। गुरुवार की दोपहर की यह घटना है। आतंरिक मंत्री ने बताया कि हमलावर मारा जा चुका है। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर घटना से संबंधित कई फोटोज और वीडियो शेयर किए गए हैं जिसमें घटनास्थल पर अफरातफरी देखी जा सकती है।

चार्ल्स विश्वविद्यालय की आर्ट फैकल्टी के कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में कहा गया है कि एक हमलावर इसकी एक इमारत में है। उसने कर्मचारियों को जहां है वहां रुकने को कहा है। ईमेल में कहा गया कि कहीं न जाएं, अगर आप दफ्तरों में हैं तो उन्हें बंद कर दें और दरवाजे के सामने फर्नीचर रख दें, लाइट बंद कर दें।

Latest Videos

फिलासॉफी फैकल्टी को कराया खाली

पुलिस विभाग ने कहा कि चौराहे को सील कर दिया गया है और लोगों से आसपास की सड़कों को छोड़कर अंदर रहने का आग्रह किया गया है। प्राग की सिक्योरिटी सर्विस की प्रवक्ता जाना पोस्टोवा ने बताया कि कई लोग घायल हैं। उधर, प्राग के मेयर बोहुस्लाव स्वोबोडा ने बताया कि चार्ल्स यूनिवर्सिटी के फिलास्फी फैकल्टी को खाली करा दिया गया है।

मंत्री ने की हमलावर के मारे जाने की पुष्टि

आंतरिक मंत्री विट राकुसन ने चेक पब्लिक टीवी को बताया कि गोली चलाने वाला व्यक्ति मर गया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर कोई अन्य संदिग्ध नहीं है और आगे कोई खतरा नहीं है, लेकिन उन्होंने लोगों से पुलिस के साथ सहयोग करने का आग्रह किया।

चेक में बंदूक से अपराध कम

चेक रिपब्लिक में बंदूक की संस्कृति नहीं है। यहां बंदूक का प्रयोग काफी दुर्लभ मामला है। बीते 2019 के दिसंबर में एक व्यक्ति ने पूर्वी शहर ओस्ट्रावा में अस्पताल में अंधाधुंध फायरिंग कर छह लोगों की जान ले ली थी। वहां से भागने से पहले उसने खुद को गोली मार ली।

यह भी पढ़ें:

लोकसभा से फिर 3 सांसदों का हुआ संस्पेंशन, अबतक 146 संसद सदस्य हो चुके निलंबित

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath