टेक्सास हमले में मारी गई टीचर की बेटी ने लिखी भावुक कर देने वाली पोस्ट- माई स्वीट मम्मी..एक बार फिर से बोल दो

Published : May 27, 2022, 07:04 AM IST
टेक्सास हमले में मारी गई टीचर की बेटी ने लिखी भावुक कर देने वाली पोस्ट- माई स्वीट मम्मी..एक बार फिर से बोल दो

सार

सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला पत्र तेजी से वायरल हाे रहा है। यह पत्र एडलिन रुइज ने अपनी मां ईवा मिरेल्स को लिखा है। ईवा वही टीचर हैं, जिनकी मौत टेक्सास के प्राथमिक स्कूल में एक लड़के द्वारा की गई फायरिंग में हो गई थी। 

नई दिल्ली। टेक्सास के प्राथमिक स्कूल में बीते मंगलवार को हुई गोलीबारी में 19 बच्चों और दो वयस्कों की मौत से अमरीका अब भी उबर नहीं पाया है। मृतकों के लिए श्रद्धांजलि और परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करने का दौर जारी है। वहीं, इस हमले में स्कूल की टीचर ईवा मिरेल्स की भी मौत हो गई थी। ईवा स्कूल में चौथी कक्षा के बच्चों को पढ़ाती थीं।   

ईवा की बेटी एडलिन रुइज ने भी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए अपनी मां के नाम एक भावुक पत्र लिखा है, जो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।  इस पोस्ट में एडलिन ने सफेद दिल के साथ कबूतर का इमोजी भी लगाया है। एडलिन ने कैप्शन में लिखा, मेरी प्यारी मां, मैं तुम्हें हमेशा याद रखूंगी। 

 

 

पत्र में एडलिन ने अपनी मां ईवा को आधा, जो मुझे संपूर्ण बनाता है, के तौर पर संबोधित किया। उसने कहा, मेरे पास आज यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि मैं अभी, कल और आने वाले पूरे जीवन में कैसा महसूस करूंगी। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे आपके लिए ऐसी पोस्ट लिखनी होगी। 

मैं सिर्फ आपकी आवाज सुनना चाहती हूं, महसूस करना चाहती हूं 
एडलिन ने अपनी मां ईवा मिरेल्स को अपना हीरो बताया और कहा कि वह खुद को यह सच बताने की कोशिश कर रही है कि इस नरसंहार, जिसमें 19 बच्चे और दो वयस्क मारे गए थे, असल में हुआ ही नहीं था। एडलिन ने पत्र में लिखा, मैं सिर्फ आपकी आवाज सुनना चाहती हूं। मैं आपको यह कहते हुए सुनने चाहती हूं कि नानिस उठो यार। मैं आपको आखिरी बार गले लगाना चाहती हूं। आपको महसूस करना चाहती हूं। 

आपको हर चीज के लिए धन्यवाद 
अपनी मां ईवा के बारे लिखते हुए एडलिन ने कहा, हर रोज काम खत्म करने बाद आप मुझे फोन करती थीं। मैं चाहती हूं कि फिर से आपको सोफे पर बैठे देखूं। आप टिकटॉक पर मैसेज भेजें। गाने सुनें और गुनगुनाएं। रोज नई-नई अपनी पसंदीदा एक्टिविटी करें। मेरी खूबसूरत मां, सबसे यादगार और मजेदार यादों के साथ आपका बहुत धन्यवाद। मेरे जीवन के सबसे अच्छे समय के लिए आपका धन्यवाद। मेरा सबसे अच्छा दोस्त होने के लिए आपका धन्यवाद। सबसे अच्छी मां होने के लिए आपका धन्यवाद। 

एडलिना का यह भावुक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। साथ ही, ईवा मिरेल्स को एक बहादुर मां तथा एडलिन रुइज को बहादुर बेटी  बता रहे हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

यह लड़की रोज पीती है कुत्ते का यूरीन, बोली- होते हैं कई फायदे

Amazon बेच रहा 26 हजार की बॉल्टी और 10 हजार के मग, यूजर ने पूछा- इसका क्या करें

जानिए कुत्ते पोल, टायर या दीवार जैसी वर्टिकल सतह पर यूरिन क्यों करते हैं, जमीन से उन्हें क्या दिक्कत है

अजब-गजब: शख्स का जीवनभर का सपना था वह जानवर बने, 12 लाख खर्च कर 40 दिन में बन गया कुत्ता

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ