दुबई में भारत के खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, पहले ही दिन जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल

Published : Apr 24, 2024, 08:51 PM ISTUpdated : Apr 24, 2024, 09:12 PM IST
gold medal

सार

दुबई में आयोजित जूनियर एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बुधवार को भारत को एक स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल हुआ है।

दिल्ली. दुबई में आयोजित एशियाई एथलेक्टिस चैंपियनशिप में बुधवार को भारत ने दो पदक हासिल किये हैं। जिसमें पहला पदक जेवलिन थ्रो में दीपांशु शर्मा ने हासिल किया। वही रोहन यादव ने रजत पदक हासिल कर भारत का नाम रोशन किया।

देश का नाम रोशन करने पर मिली बधाईयां

आपको बतादें कि दुबई में जूनियर एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है। जिसमें भारत के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करने हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किया है। इस बड़ी उपलब्धि पर देशवासियों ने इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें देश का नाम रोशन करने पर बधाईयां दी है।

जानकारी के अनुसार इस चैंपियनशिप में दीपांशु शर्मा ने जेवलिन थ्रो में 70.29 मीटर के साथ गोल्ड पदक हासिल किया। वहीं रोहन यादव ने 70.03 मीटर के साथ सिल्वर मैडल जीता है। दोनों की इस उपलब्धि से देशवासियों में खुशी की लहर है।

 

 

कई देशों से पहुंचे एथलीट

दुबई में आयोजित इस चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए कई देशों के एथलीट पहुंचे हैं। जिन्होंने इस चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन किया। लेकिन इसके बावजूद भारत के एथलीट खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन की दम पर जीत हासिल करते हुए स्वर्ण और रजत पदक पर कब्जा किया है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिडनी: यहूदियों पर अंधाधुंध फायरिंग में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन
Sydney Attack: कौन है सिडनी के हमलावर से भिड़ने वाला बहादुर शख्स, लोग बता रहे हीरो