Watch Video: गुस्से में लाल-पीली हुई पाकिस्तानी महिला, ट्रैफिक पुलिस पर चढ़ा दी गाड़ी, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

Published : Apr 24, 2024, 04:34 PM IST
Video of pakistan

सार

इस्लामाबाद ट्रैफिक पुलिस ने पुष्टि की कि यह घटना जनवरी में हुई थी और महिला के खिलाफ आरोप दायर किए गए थे। हालांकि, मौजूदा वक्त में महिला ड्राइवर कथित तौर पर विदेश भाग गई है।

पाकिस्तानी वीडियो। हाल ही में पाकिस्तान की एक महिला ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें गुस्से में आकर महिला ने ट्रैफिक अधिकारी पर गाड़ी चढ़ा दी। मामला देश की राजधानी इस्लामाबाद का है, जब महिला ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की कोशिश कर रही थी। तभी पुलिस अधिकारी ने उन्हें रोकने की कोशिश। हालांकि, गलती की बावजूद महिला गुस्से में मौजूद अधिकारियों से बहस करती और गालियां भी देती।

इस्लामाबाद ट्रैफिक पुलिस ने पुष्टि की कि यह घटना जनवरी में हुई थी और महिला के खिलाफ आरोप दायर किए गए थे। हालांकि, मौजूदा वक्त में महिला ड्राइवर कथित तौर पर विदेश भाग गई है। इस पर पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि महिला की हरकतें गलत थीं और उसे परिणाम भुगतने चाहिए। वहीं कुछ लोगों को कहना है कि आरोपी महिला एंकर पर्सन अमीर मतीन की पत्नी है। इस पर हामिद मीर ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। ये सारी बातें गलत है।

 

 

आरोपी महिला पर कई धाराओं के केस दर्ज

इस्लामाबाद पुलिस ने महिला के अभद्र व्यवहार पर एक्शन लेते हुए रावलपिंडी जिले के नसीराबाद पुलिस स्टेशन में पाकिस्तान दंड संहिता (पीपीसी) की धारा 279, 189, 337जी और 427 के तहत पहली सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त महिला होंडा सिविक चला रही थी और इस्लामाबाद टोल प्लाजा पर एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के साथ तीखी बहस कर रही थी।

ये भी पढ़ें: Watch Video: पाकिस्तान में हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़, भगवान हनुमान के मंदिर को टॉयलेट में किया तब्दील

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिडनी: यहूदियों पर अंधाधुंध फायरिंग में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन
Sydney Attack: कौन है सिडनी के हमलावर से भिड़ने वाला बहादुर शख्स, लोग बता रहे हीरो