पाकिस्तान में दूसरे धर्मों की कोई कद्र नहीं; श्री करतारपुर साहिब में सिगरेट के वेस्ट में बांटा जा रहा प्रसाद

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों(Minority) को लेकर भेदभाव की खबरें जगजाहिर हैं। इस बार सिखों की आस्था के प्रमुख केंद्र गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब से जुड़ा मामला सामने आया है। गुरुद्वारे में सिगरेट के वेस्ट(पाउच) से तैयार दोने में प्रसाद (कड़ाह) बांटा जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2021 4:29 AM IST / Updated: Dec 18 2021, 10:06 AM IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों (Minority) की हालत दुनियाभर में जगजाहिर है। यहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ की घटनाएं होती रही हैं। इस बार मामला अलग तरह से अल्पसंख्यकों की आस्था के साथ खिलवाड़ से जुड़ा हुआ है। सिखों की आस्था के प्रमुख केंद्र गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में सिगरेट के वेस्ट(पाउच) से तैयार दोने में प्रसाद (कड़ाह) बांटा जा रहा है। जिस पत्तल में भी प्रसाद दिया जा रहा है, उस पर एक तरफ गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब और गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब की तस्वीर छपी है। 

सिखों ने ली आपत्ति
यह मामला सामने आने के बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने  कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने मीडिया के जरिये पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान(Pakistan Prime Minister Imran Khan) तक संदेश पहुंचाया कि यह आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है। तंबाकू से बने दोने-पत्तलों में प्रसाद दिया जा रहा है, इससे बड़ा पाप और क्या हो सकता है? सिरसा ने कहा कि पाकिस्तान में सिखों की संख्या कम बची है, इसलिए अब उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। सिरसा ने यह कृत्य करने वालों को पकड़कर जेल में डालने की मांग उठाई है।

Latest Videos

इससे पहले भी विवाद हुआ था
हाल में पाकिस्तान के लाहौर की  एक मॉडल स्वाला लाला ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में फोटो शूट कराया था। हालांकि जब मामला तूल पकड़ा और दुनियाभर में उनकी निंदा हुई, तो उन्होंने माफी मांग ली थी। भारत सरकार ने भी इस मामले को उठाया था। बता दें कि 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस(Human Rights Day) पर दुनिया के विभिन्न देशों में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर बढ़ रहे अत्याचार और भेदभाव को लेकर प्रदर्शन हुए थे। ये लोग जबरन धर्मांतरण बंद करो, पाकिस्तान में अल्पसंख्यक अधिकारों का मामला और पाकिस्तान मे ईसाई लड़कियों का अपहरण-बलात्कार जैसे मुद्दों से जुड़े बैनर लिए हुए थे।

हाल में खुला था करतारपुर कॉरिडोर
19 नंवबर को सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देवजी की 552वीं जयंती(Guru Nanak Jayanti 2021) पर पाकिस्तान स्थित करतापुर साहिब गुरुद्वारे में भी उल्लास का माहौल दिखा था। बता दें कि Covid 19 के चलते मार्च, 2020 से बंद पाकिस्तान स्थित करतारपुर स्थित गुरुद्वारा 17 नवंबर से फिर ओपन किया गया था। 

यह भी पढ़ें
Kartarpur Sahib Gurdwara में फोटोशूट: GOI ने पाकिस्तान राजनयिक को किया तलब, सिख समाज की भावनाओं से कराया अवगत
Guru Nanak Jayanti 2021: करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में उल्लास; PM मोदी ने tweet करके कहीं ये बातें
India Pakistan War 1971: जिस मंदिर में हुआ था नरसंहार, सुबह-सुबह मां काली के दर्शन करने पहुंचे रामनाथ कोविंद

 

Share this article
click me!

Latest Videos

11 या 12 अक्टूबर, आखिर कब होगा महानवमी व्रत? जानें पूजा का महत्व । Mahanavami
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
Yati Narsinhanand Hate Speech पर CM Yogi क्या बोले? महंत का एक और वीडियो हो रहा वायरल
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts