पाकिस्तान में एक कुत्ते ने 25 लोगों को काटा, लेकिन उसके बाद जो हुआ, उससे सरकार की पोल खुल गई

Published : Oct 16, 2019, 05:00 PM IST
पाकिस्तान में एक कुत्ते ने 25 लोगों को काटा, लेकिन उसके बाद जो हुआ, उससे सरकार की पोल खुल गई

सार

पाकिस्तान के कराची शहर में एक कुत्ते अब तक 25 लोगों को काट चुका है। हालांकि, ये कुत्ता मंगलवार को कराची में मृत मिला। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज वैक्सीन की भी काफी कमी है।

कराची. पाकिस्तान के कराची शहर में एक कुत्ते अब तक 25 लोगों को काट चुका है। हालांकि, ये कुत्ता मंगलवार को कराची में मृत मिला। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज वैक्सीन की भी काफी कमी है। यह भारत और चीन द्वारा दवाइयों की सप्लाई रोके जाने के चलते हुआ। 

जियो टीवी के मुताबिक, जो कुत्ता लोगों को काट रहा था उसकी पहचान स्थानीय लोगों द्वारा कर ली गई थी। जिन लोगों को कुत्ते ने काटा है, उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

क्षेत्रीय मेडिकल अफसर ने बताया कि अब तक 25 लोगों को कुत्ते ने काटा है। लेकिन अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं है। इसलिए लोगों को बाहर से वैक्सीन खरीदनी पड़ रही है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?