Israel Iran Conflict: डोनाल्ड ट्रंप ने दी ईरान पर हमले को मंजूरी

Published : Jun 19, 2025, 04:03 PM IST
Donald Trump

सार

इज़राइल और ईरान के बीच तनाव सातवें दिन भी जारी है। अमेरिका के युद्ध में शामिल होने की खबरों से चिंता बढ़ी है। क्या होगा आगे?

Israel Iran War: इजरायल और ईरान के बीच चल रही लड़ाई आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका कभी भी इस लड़ाई में कूद सकता है। BBC की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले की योजना को मंजूरी दे दी है। हालांकि इसके बारे में अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है।

CBS की रिपोर्ट के अनुसार अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को छोड़ देता है तो अमेरिका हमला नहीं करेगा। ट्रंप ईरान में जमीन के नीचे बनाए गए यूरेनियम संवर्धन सुविधा फोर्डो पर हमला करने पर विचार कर रहे हैं।

अयातुल्ला अली खामेनेई ने खारिज की ट्रंप की मांग

बुधवार को ट्रंप ने ईरान से कहा था कि बिना शर्त आत्मसमर्पण कर दे। ट्रंप ने कहा कि अब अमेरिका का धैर्य खत्म हो रहा है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इस मांग को खारिज कर दिया। कहा कि अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है तो उसे इसके नतीजे भुगतने होंगे। ईरान के लोग कभी सरेंडर नहीं करेंगे।

सातवें दिन तेज हुई इजरायल और ईरान की लड़ाई

इजरायल और ईरान की लड़ाई सातवें दिन तेज हुई है। इजरायल ने ईरान के मिसाइल साइटों और परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाया। जवाब में ईरान ने हाइपरसोनिक मिसाइलें दागी हैं। ईरान द्वारा दागी गई मिसाइल जमीन पर गिरी है। इसके चलते एक हॉस्पिटल तबाह हो गया है। दर्जनों लोग घायल हुए हैं। इजराइल ने इसका बदला लेने की कसम खाई है।

बेंजामिन नेतन्याहू बोले- ईरान के परमाणु ठिकानों पर जारी रहेंगे हमले

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि हमारी सेनाएं ईरान के परमाणु ठिकानों और बैलिस्टिक मिसाइलों के भंडारों से पैदा हो रहे खतरे को खत्म कर रही हैं। इन ठिकानों पर आगे भी हमले जारी रहेंगे।

उन्होंने कहा, "हम तेहरान के आसमान पर नियंत्रण रखते हैं। हम अयातुल्ला शासन पर जबरदस्त ताकत से हमला कर रहे हैं। हम परमाणु स्थलों, मिसाइलों, मुख्यालयों और शासन के प्रतीकों पर हमला कर रहे हैं।"

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?