ट्रंप सरकार में बड़ा रोल निभा सकते हैं मस्क, जेलेंस्की से बातचीत से मिला संदेश

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच हुई फोन पर बातचीत में एलन मस्क की उपस्थिति ने कयासों को हवा दे दी है। क्या ट्रंप प्रशासन 2.0 में मस्क अहम भूमिका निभाएंगे?

फ्लोरिडा। अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप सत्ता की बागडोर संभालने के बाद सरकार में अरबपति कारोबारी एलन मस्क को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। इसके संकेत मिले हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ फोन पर बात की। इस दौरान एलन मस्क उनके साथ थे। बातचीत के दौरान ट्रम्प ने फोन एलन मस्क को सौंप दिया और उनसे जेलेंस्की के साथ कॉल में शामिल होने के लिए कहा। चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस और यूक्रेन के बीच हो रही लड़ाई को लेकर कहा था कि वह "युद्ध शुरू नहीं करेंगे। उसे समाप्त करने में मदद करेंगे।"

Latest Videos

एलन मस्क ने फोन पर जेलेंस्की से की बात

एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प के साथ एलन मस्क ने जेलेंस्की से बात की। जेलेंस्की मस्क की बात से आश्वस्त थे। इससे पता चलता है कि एलन मस्क ट्रंप प्रशासन 2.0 में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। फोन पर ट्रंप, मस्क और जेलेंस्की ने करीब आधे घंटे तक बात की। जेलेंस्की ने चुनाव जीतने पर ट्रंप को बधाई दी। इसपर ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन का समर्थन करेंगे।

स्टारलिंक सैटेलाइट सिस्टम से यूक्रेन को मिलता रहेगा इंटरनेट

बातचीत के दौरान एलन मस्क ने जेलेंस्की से कहा कि वह अपने स्टारलिंक सैटेलाइट सिस्टम से यूक्रेन की मदद जारी रखेंगे। यूक्रेन को इंटरनेट कनेक्शन मिलता रहेगा।

बता दें कि रूस द्वारा किए गए हमले से यूक्रेन के संचार तंत्र को नुकसान पहुंचा था। ऐसे में एलन मस्क की स्टारलिंक ने यूक्रेन की सेना की मदद की। इसकी मदद से सैनिकों के बीच बातचीत हो रही है। ड्रोन को निर्देश दिए जा रहे हैं। लड़ाई के लिए जरूरी डेटा और फुटेज शेयर किए जा रहे हैं। इसने यूक्रेन के सैन्य संचार को उन क्षेत्रों में भी सहायता मिली है जहां मोबाइल फोन नेटवर्क नष्ट हो गए थे।

बता दें कि सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान न्यूयॉर्क में जेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात हुई थी। दोनों नेताओं ने रूस के साथ युद्ध समाप्त करने और कूटनीतिक समाधान खोजने के तरीकों पर चर्चा की थी। उस मुलाकात में ट्रंप ने कथित तौर पर जेलेंस्की से कहा था, "मैं वादा करता हूं कि आप मुझसे खुश रहेंगे।"

यह भी पढ़ें- दोस्त भारत को लेकर पुतिन ने कह दी 140 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व की बात

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts