एक तरफ सीक्रेट एजेंट खून बह रहे ट्रंप को सुरक्षित करने के लिए नीचे उतार रहे थे और भीड़ को हटा रहे थे। उसी दौरान ट्रंप मुट्ठी भींचकर भीड़ में जोश भरते हुए कहते रहे... "लड़ो, लड़ो"।
कथित तौर पर उन पर हमला होने से कुछ क्षण पहले खींची गई एक तस्वीर में एक गोली उनके चेहरे के पास से गुज़रती हुई देखी जा सकती है। न्यूयॉर्क टाइम्स के फ़ोटोग्राफ़र डग मिल्स की क्लिक की गई फोटो में ट्रंप के गाल के पास एक गोली दिखाई दे रही है, जब वे अपना भाषण दे रहे थे।