Photos: जब मौत से हुआ ट्रंप का साक्षात्कार...जानिए पूर्व राष्ट्रपति ने उस पल क्या महसूस किया?

Donald Trump assassination attempt: अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान एक रैली में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ। संयोग अच्छा था कि ट्रंप के कान को छूते हुए गोली निकल गई। एक कथित हमलावर मारा भी गया है।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jul 14, 2024 5:27 PM IST / Updated: Jul 14 2024, 10:59 PM IST
16

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उस समय गोली मारी गई, जब वे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले पेंसिल्वेनिया में एक अभियान रैली को संबोधित कर रहे थे। गोली सनसनाते हुए उनके दाहिने कान को छूते हुए निकल गई। 78 वर्षीय ट्रंप की रैली में कई गोलियां चलने के दौरान मंच पर पोडियम के पीछे छिप गए। गोली चलते ही डोनाल्ड की सुरक्षा में लगे सीक्रेट एजेंट्स ने उनको घेर लिया। बिना देर किए उनको नीचे उतार दिया। गोली छूने की वजह से उनके दाहिने कान के पास से खून लगातार बह रहा था।

26

एक तरफ सीक्रेट एजेंट खून बह रहे ट्रंप को सुरक्षित करने के लिए नीचे उतार रहे थे और भीड़ को हटा रहे थे। उसी दौरान ट्रंप मुट्ठी भींचकर भीड़ में जोश भरते हुए कहते रहे... "लड़ो, लड़ो"।

कथित तौर पर उन पर हमला होने से कुछ क्षण पहले खींची गई एक तस्वीर में एक गोली उनके चेहरे के पास से गुज़रती हुई देखी जा सकती है। न्यूयॉर्क टाइम्स के फ़ोटोग्राफ़र डग मिल्स की क्लिक की गई फोटो में ट्रंप के गाल के पास एक गोली दिखाई दे रही है, जब वे अपना भाषण दे रहे थे।

36

ट्रंप के कान को छूते हुए गोली निकली और एक व्यक्ति को लगी जिससे उसकी मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलीबारी की आवाज़ तब सुनी गई जब ट्रंप रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन से पहले अपनी अंतिम रैली में बोलना शुरू ही कर रहे थे।

46

एक प्रत्यक्षदर्शी का दावा है कि उसने इवेंट ग्राउंड के पास एक इमारत की छत पर ट्रंप पर गोली चलाने वाले व्यक्ति को देखा था। शूटर के पास एक राइफल थी और वह इमारत के ऊपर रेंग कर आया था। उसने बताया कि हमलावर 50 फीट दूर इमारत में रेंगकर आया।

56

एफबीआई ने हमलावर की पहचान थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के रूप में की है। एजेंसी ने बताया कि ट्रंप पर उसने हमला किया और 20 वर्षीय हमलावर को शूट कर दिया गया है। स्टेट वोटर्स रिकॉर्ड में हमलावर एक रिपब्लिकन के रूप में दर्ज है।

66

अपने स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी ट्रुथ सोशल पर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें एक गोली लगी जो दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी। उन्होंने कहा कि उनको तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है क्योंकि एक तेज आवाज, गोलियां सुनीं और तुरंत महसूस किया कि गोली त्वचा को चीरती हुई निकल गई है।

यह भी पढ़ें:

कौन है डोनाल्ड ट्रंप का हमलावर? मैथ और साइंस में स्टार अवार्ड पाने वाले क्रूक्स की पहचान रिपब्लिकन लेकिन चंदा देता था इनको…

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos