'मैंने कई गोलियों की आवाजें सुनीं, बगल वाले व्यक्ति के सिर में...' ट्रंप गोलीकांड के दहशत भरे वो पल, देखकर मच गई अफरा-तफरी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया रैली में जानलेवा हमला किया गया था। हालांकि, इसमें ट्रंप बाल-बाल बच गए। उन्हें बस एक गोली उनके दाहिने कान पर लगी, जिसे उनके चेहरे पर खून के छींटे लग गए।

sourav kumar | Published : Jul 14, 2024 6:00 AM IST / Updated: Jul 14 2024, 11:35 AM IST

Donald Trump Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया रैली में जानलेवा हमला किया गया था। हालांकि, इसमें ट्रंप बाल-बाल बच गए। उन्हें बस एक गोली उनके दाहिने कान पर लगी, जिसे उनके चेहरे पर खून के छींटे लग गए। इस दहशत भरे पल के बारे में चश्मदीदों ने आंखों देखा हाल बताया। पेंसिल्वेनिया में अमेरिकी सीनेट के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डेव मैककॉर्मिक ने कहा कि गोलीबारी से रैली की जगह पर दहशत फैल गई और अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई।हर कोई अपने घुटनों पर बैठ गया। क्योंकि हम सभी जानते थे, हर कोई इस चीजों को जान रहा था कि यह गोलीबारी थी। बता दें कि डेव मैककॉर्मिक मंच पर ट्रंप के दाहिनी ओर बैठे थे।

डेव मैककॉर्मिक ने कहा कि मंच के पीछे किसी को गोली लगी थी। मैंने कई गोलियों की आवाजें सुनीं। मेरे बगल वाले व्यक्ति के सिर में गोली लगी, वह तुरंत मारा गया (और) ब्लीचर्स के नीचे गिर गया। एक अन्य महिला को ऐसा लग रहा था जैसे उसे बांह या हाथ में चोट लगी हो। एक और चश्मदीद ने BBC को बताया कि उसने हमलावर को सुरक्षा घेरे के ठीक बाहर एक कम ऊंचाई वाली इमारत की छत पर राइफल के साथ चढ़ते देखा था। उन्होंने आसपास के पुलिस अधिकारियों को संभावित खतरे के प्रति सचेत करने के लिए चिल्लाया। उन्होंने आगे कहा, "सीक्रेट सर्विस ने उसका सिर उड़ा दिया।

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप ने पकड़ा अपना कान

बीवर काउंटी रिपब्लिकन पार्टी के उपाध्यक्ष रिको एलमोर, जो विशेष मेहमानों के सेक्शन में ट्रंप के सामने बैठे थे। उन्होंने इस घटना को डरावना बताया। बताया कि जैसे ही पहली गोली चली डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दाहिने हाथ से अपना दाहिना कान पकड़ लिया। बाद में जब एजेंटों ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसने ताकत दिखाने के लिए अपनी मुट्ठी हवा में उछाल दी। बाद में उन्होंने कहा कि एक गोली उनके दाहिने कान को पार कर गई।

ये भी पढ़ें: 'मेरे फ्रेंड हमले से बेहद चिंतित हूं', पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए अटैक पर बोले PM मोदी

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech