अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप की रैली में चली ताबड़तोड़ गोलियां, दो की मौत, पूर्व राष्ट्रपति के चेहरे पर दिखे खून के धब्बे

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार (13 जुलाई) को पेंसिल्वेनिया में आयोजित एक रैली में शामिल थे। इसी रैली के दौरान गोलियां चली है। वो घायल हो गए हैं।

Donald Trump Firing: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार (13 जुलाई) को पेंसिल्वेनिया में आयोजित एक रैली में शामिल थे। इसी रैली के दौरान गोलियां चली है। वो घायल हो गए हैं। इसके चलते वो खून से लथपथ हो गए, जिसके बाद उन्हें उसी स्थिति में स्टेज से उतारा गया। रैली के दौरान जैसी ही गोलियों की चलने की आवाज आयी तो ट्रंप ने दाहिने कान पर हाथ रख लिया, जहां उनके गाल और मुंह पर खून साफ ​​दिखाई दे रहा था। इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें उनके चेहरे पर खून के धब्बे साफ दिख रहे हैं।

 

Latest Videos

 

अमेरिकी मीडिया ने बताया कि संदिग्ध हमलावर और एक दर्शक के मारे जाने की पुष्टि की गई। द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, "बटलर काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रिचर्ड गोल्डिंगर ने कहा कि दो लोग मारे गए हैं, जिनमें एक हमलावर भी शामिल है।" हो सकता है कि कोई दूसरा व्यक्ति भी इसकी चपेट में आ गया हो।

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप सुरक्षित- यूएस सीक्रेट सर्विस

ट्रंप की रैली में गोलीबारी के दौरान एजेंट पोडियम पर आ गए। उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार को घेर लिया और उन्हें बाहर ले गए। इस दौरान उन्हें मुट्ठी बांध कर हवा में लहराते हुए देखा गया। वहीं इस घटना ने देश में नेताओं की सुरक्षा को लेकर सवालिए निशान खड़ा कर दिया है। घटना पर सीक्रेट सर्विस ने प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर कहा कि पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं। उनका मेडिकल जांच किया जा रहा है। प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने इस जघन्य काम के दौरान तुरंत कार्रवाई के लिए कानून प्रवर्तन और फर्स्ट रिस्पांस टीम को धन्यवाद दिया। वह ठीक हैं और स्थानीय मेडिकल सेंटर में उनकी जांच की जा रही है। इसके बारे में अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।”

ये भी पढ़ें: मंगल ग्रह पर शहर बनाने के लिए एलन मस्क ने किया शुक्राणु देने का वादा …

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal