ट्रंप को मिली बड़ी कामयाबी, अमेरिकी संसद से पास हुआ 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल', अब राष्ट्रपति के दस्तखत का इंतजार

Published : Jul 04, 2025, 08:58 AM ISTUpdated : Jul 04, 2025, 08:59 AM IST
Donald Trump

सार

One Big Beautiful Bill: अमेरिकी कांग्रेस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स कटौती और खर्च बढ़ाने वाले बिल को मंजूरी दे दी है। मामूली वोट अंतर से पास हुआ यह बिल अब ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद कानून बन जाएगा। 

One Big Beautiful Bill: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स कटौती और खर्च बढ़ाने वाले बिल को गुरुवार को अमेरिकी संसद से अंतिम मंजूरी मिल गई। यह बिल रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाली प्रतिनिधि सभा में 218 के मुकाबले 214 वोटों से मामूली अंतर से पास हुआ। अब इसे राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है जिसके बाद यह बिल कानून बन जाएगा।

क्या है वन बिग ब्यूटीफुल बिल?

यह बिल पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में रहा और ट्रंप ने इसे ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ कहा था। इस कानून के ज़रिए अमेरिका में सीमा सुरक्षा, सेना और अवैध प्रवासियों को वापस भेजने जैसे मामलों पर खर्च बढ़ाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर, मेडिकेयर, स्वास्थ्य, और खाद्य सुरक्षा जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं में कटौती की जाएगी।

कुछ खर्चों में होगी कटौती

एक अनुमान के मुताबिक, यह बिल अगले 10 सालों में अमेरिका के सरकारी कर्ज में करीब 3.3 ट्रिलियन डॉलर और जोड़ेगा, जबकि सरकार की कमाई 4.5 ट्रिलियन डॉलर तक घट सकती है। हालांकि खर्चों में कुछ कटौती भी की जाएगी, लेकिन इससे सरकार पर कुल मिलाकर बोझ बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: त्रिनिदाद और टोबैगो का यूपी-बिहार से खास रिश्ता, बिहार के इस जिले से ताल्लुक रखती हैं प्रधानमंत्री कमला

आर्थिक संकट से उबरने में मदद करेगा ये कानून

विशेषज्ञों का मानना है कि यह कानून फिलहाल सरकार को आर्थिक संकट से उबरने में मदद करेगा, लेकिन लंबी अवधि में अमेरिका के कर्ज की स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती है। इसके साथ ही यह बिल ग्रीन एनर्जी से जुड़ी कई योजनाओं को भी बंद कर देगा, जिससे पर्यावरण से जुड़े प्रयासों को नुकसान पहुंच सकता है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी