Iran की दुखती रग दबाने जा रहे Trump, हूतियों के सफाए के लिए 80,000 सैनिक तैनात

Published : Apr 14, 2025, 09:24 PM IST

Houthi Rebels News: यमन के हूती विद्रोहियों ने लंबे समय से लाल सागर में अमेरिका और इजराइल को परेशान कर रखा है। हालांकि, ट्रंप अब इसका परमानेंट इलाज करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए 80,000 सैनिक हूतियों पर बड़ा एक्शन लेने वाले हैं।

PREV
18
हूती विद्रोहियों पर तिरछी हुई अमेरिका की निगाहें

लाल सागर में अमेरिका-इजराइल को नाको चने चबवाने वाले हूती विद्रोहियों पर अब ट्रंप नकेल कसने जा रहे हैं। इसके लिए 80,000 सैनिकों की तैनाती की जा रही है।

28
यमन में तैनात किए जा रहे 80,000 सैनिक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 80 हजार सैनिक यमन में हूती विद्रोहियों का खात्मा कर होदेइदाह बंदरगाह को अपने कब्‍जे में ले सकते हैं। बता दें कि अभी इस पर पूरी तरह से हूतियों का कब्जा है।

38
Iran के एक और बाजू को काटने जा रहा अमेरिका

अगर ऐसा होता है तो अमेरिका ईरान के प्रॉक्सी हूती विद्रोहियों को खत्म कर उसकी दुखती नस को दबा देगा। बता दें कि यमन के होदेइदाह बंदरगाह के माध्यम से ही ईरान हूतियों तक अपने किलर ड्रोन और मिसाइलें पहुंचाता है।

48
होदेइदाह बंदरगाह पर हूतियों का कब्जा

हूती विद्रोहियों ने यमन की सरकारी सेना को हराते हुए होदेइदाह बंदरगाह पर कब्‍जा किया था। अमेरिका अब यमन में हूतियों के खिलाफ जंग में वहां की सेना को भी मदद पहुंचाएगा।

58
अमेरिका यमन की राजधानी पर भी अपना सकता है यही रणनीति

सऊदी अरब के गल्‍फ रिसर्च इंस्टिट्यूट के चेयरमैन अब्‍दुल अजीज के मुताबिक, अगर अमेरिका का प्लान कामयाब रहता है तो इसी तरह का कैम्पेन यमन की राजधानी सना को जीतने के लिए चलाया जा सकता है।

68
ईरान की मदद से हूतियों ने किया यमन पर कब्जा

2014 में हूती विद्रोहियों ने ईरान की मदद से यमन की राजधानी सना पर कब्‍जा कर लिया था। बता दें कि अमेरिकी सेना ने मार्च 2025 में हूतियों पर हमले कर उसके कई बड़े नेताओं को मारा है।

78
ट्रंप की चेतावनी हूतियों के लिए खतरे की घंटी

अब्‍दुल अजीज के मुताबिक, ट्रंप पहले ही हूतियों को खत्म करने की धमकी दे चुके हैं। ऐसे में अब 80,000 सैनिकों की तैनाती हूतियों के लिए खतरे की घंटी है।

88
ईरान के प्रॉक्सी हमास-हिजबुल्लाह की पहले ही टूट चुकी कमर

बता दें कि अमेरिका अगर यमन से हूतियों का सफाया कर देता है तो ये उसके दुश्मन ईरान के लिए एक बड़ा झटका होगा। ईरान के प्रॉक्सी हमास और हिजबुल्लाह की इजराइल पहले से ही कमर तोड़ चुका है।

Recommended Stories