
US President oath updates: अमेरिका में ट्रंप सरकार का आगाज 20 जनवरी से हो जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप कुछ ही घंटों में अमेरिका के राष्ट्रपति पद का दूसरी बार शपथ लेंगे। ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका में रह रहे 15 लाख से अधिक लोगों पर संकट के बादल मंडराने लगेंगे। करीब सवा सात लाख भारतीय ऐसे हैं जो अवैध ढंग से रह रहे। ट्रंप ने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विक्ट्री रैली में इमिग्रेशन को कठोर बनाने का ऐलान कर इन लोगों की धड़कनें और बढ़ा दी है।
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान यह वादा किया था कि वह अवैध रूप से रह रहे लोगों को बाहर निकालने के लिए कठोर इमिग्रेशन कानून लागू करेंगे। ट्रंप के इस मुद्दे ने अमेरिकियों को खूब लुभाया। राष्ट्रपति चुने जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वादा को पूरा करने की बात कही है। उन्होंने शपथ के पहले अपनी रैली में भी वादा दोहराया।
ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ लेने के पहले ही वहां का प्रशासन अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों की लिस्ट तैयार कर रहा है। इस साल, अमेरिका ने बड़े लेवल पर अवैध प्रवास करने वाले लोगों को बाहर निकालने की तैयारी कर रहा है। यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एंफोर्समेंट ने लाखों लोगों की सूची तैयारी की है जो अवैध रूप से वहां रह रहे हैं।
हजार से अधिक संख्या भारतीयों की है। हालांकि, एक रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका में करीब सवा सात लाख भारतीय अवैध ढंग से यहां रहते हैं। अवैध प्रवासी वह हैं जिनके पास रहने के लिए कोई वीजा नहीं है या वीजा एक्सपायर होने के बाद भी रह रहे।
ट्रंप के सत्ता में आने के बाद माना जा रहा है कि अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने की कार्यवाही तेज होगी। बताया जा रहा है कि यूएस में रह रहे इन अवैध 15 लाख लोगों को बिना हिरासत में लिए देश से बाहर निकाला जाएगा। आईसीई रिपोर्ट के अनुसार, 17940 भारतीयों को पहले फेज़ में निकाला जाएगा।
अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार, अवैध ढंग से रहने वालों में सबसे अधिक लोग मैक्सिको के हैं तो दूसरे नंबर पर अल सल्वाडोर के नागरिकों की संख्या है। तीसरे नंबर पर सबसे अधिक अवैध प्रवासी भारत के हैं। ट्रंप शासन में इन लोगों पर शिकंजा कसना तय माना जा रहा है। दरअसल, हर साल अमेरिका में अवैध ढंग से लोग पहुंचते हैँ। इनको एजेंट्स विभिन्न माध्यमों से अवैध ढंग से एंट्री कराते हैं। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, तीन साल में भारत के 90 हजार से अधिक लोग अमेरिकी बॉर्डर पर अवैध ढंग से एंट्री करते हुए पकड़े जा चुके हैं। हालांकि, काफी संख्या में इन अवैध प्रवासियों को अमेरिका चार्टर्ड विमानों से वापस भी भेज चुका है। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में अवैध प्रवासियों के पकड़े जाने से यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता कि कैसे अमेरिका में किसी तरह से कोई जाने को बेकरार है।
यह भी पढ़ें:
ट्रंप का धमाकेदार ऐलान: 1500 लोगों को माफ़ी, बाइडेन के फैसलों पर पलटवार!
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।