US Tairff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित टैरिफ का एशियाई देशों पर बड़ा असर पड़ा है। हालांकि अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर मानी जा रही है।
US Tairff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए नए टैरिफ का एशियाई देशों पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। ट्रंप ने चीन पर 34%, वियतनाम पर 46% और कंबोडिया पर 49% का टैरिफ लगाया है, जिससे इन देशों के निर्यात को गंभीर चुनौती मिल सकती है।
भारत की स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर मानी जा रही है क्योंकि भारत पर 26% टैरिफ लगाया गया है जो अन्य एशियाई देशों की तुलना में काफी कम है। फिर भी यह भारत के लिए एक बड़ी चुनौती है, जिसका असर देश की अर्थव्यवस्था और उद्योगों पर पड़ सकता है। अब ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इससे भारत की GDP को कितना नुकसान होगा?
आर्थिक विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाए जाने का देश की जीडीपी पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था पर बिना किसी जवाबी शुल्क के मात्र 0.01% का प्रभाव पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ के हर सवाल का जवाब: इतनी जल्दी बढ़ेंगे दाम, क्या दूसरे देश ट्रंप पर करेंगे पलटवार?
अमेरिका ने वियतनाम जैसे देशों पर ज्यादा टैरिफ लगाया है जिससे भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को कुछ फायदा मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनियां अब भारत को एक बेहतर विकल्प के रूप में देख सकती हैं और व्यापार का रुख यहां मुड़ सकता है।हालांकि, ट्रंप के इस फैसले से भारत की अर्थव्यवस्था पर कुछ नुकसान होने की आशंका है। भारत ने कनाडा, मेक्सिको और यूरोपीय संघ की तुलना में अमेरिका के साथ रिश्ते बेहतर बनाए रखने की कोशिश की है और वह व्यापार समझौते को लेकर बातचीत भी कर रहा है।