व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद भी साथ रखे सरकारी दस्तावेज? पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर झूठ-साजिश के 7 आरोप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ गोपनीय दस्तावेजों की जांच के बाद कुल 7 आरोप तय किए गए हैं। यह सभी आरोप उनके झूठे बयानों और साजिश रचने से जुड़े हैं।

 

Donald Trump Indicted. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गोपनीय दस्तावेजों की जांच के बाद ट्रंप पर झूठी बयानबाजी और साजिश रचने के 7 आरोप तय किए गए हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने दावा किया है कि वे फिर से अमेरिका को महान बनाने का काम करेंगे। फिलहाल अमेरिकी इतिहास के वे पहले राष्ट्रपति हैं जिन्हें फेडरल आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।

2024 में राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी कर रहे ट्रंप

Latest Videos

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 2024 में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की मांग कर रहे हैं। जबकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को वर्गीकृत दस्तावेजों से निपटने के लिए आरोपित किया गया है। इस मामले से परिचित सूत्रों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि ट्रंप को संघीय जूरी द्वारा वर्गीकृत सरकारी दस्तावेजों को व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद अपने फ्लोरिडा के घर में बनाए रखने के लिए आरोपित किया गया है। साथ ही न्याय में बाधा डालने के आरोप तय किए गए हैं।

आरोपों का सामना करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति

रिपोर्टों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप पर गोपनीय फाइलों को अनाधिकृत रूप से रखने और गलत बयान देने का आरोप लगा है। डोनाल्ड ट्रंप पर यह दूसरा अभियोग है और किसी भी पूर्व राष्ट्रपति पर लगने वाला पहला अभियोग है। अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाए गए इस आपराधिक साजिश के आरोप से पूर्व राष्ट्रपति को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि वे फिर से राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रहे हैं। अगर उन्हें दोषी करार दिया जाता है तो मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

ट्रंप का दावा- वे निर्दोष हैं

पूर्व अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने आरोपों को खारिज किया है और सोशल मीडिया पर कहा कि वे पूरी तरह से निर्दोष हैं। ट्रंप ने कहा कि मैं मासूम आदमी हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका के किसी पूर्व राष्ट्रपति के साथ ऐसा भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह अमेरिका के लिए काला दिन है। हमारा देश तेजी से गिरावट कर रहा है और हम साथ मिलकर अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे।

यह भी पढ़ें

कैसे फटा हवाई द्वीप का किलाउवा ज्वालामुखी? यह तस्वीरें हैरान करने वाली हैं

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट