ट्रम्प ने कहा, सत्ता में आया तो अमेरिका की चीन पर निर्भरता खत्म कर दूंगा, लगाया कोरोनावायरस फैलाने का आरोप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगर वे दोबारा सत्ता में आते हैं, तो चीन पर देश की निर्भरता को पूरी तरह खत्म कर देंगे। ट्रम्प ने यह भी कहा कि वे इस बात को नहीं भूल सकते कि चीन से कोरोनावायरस का संक्रमण अमेरिका में फैला।

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2020 10:28 AM IST

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगर वे दोबारा सत्ता में आते हैं, तो चीन पर देश की निर्भरता को पूरी तरह खत्म कर देंगे। ट्रम्प ने यह भी कहा कि वे इस बात को नहीं भूल सकते कि चीन से कोरोनावायरस का संक्रमण अमेरिका में फैला। ट्रम्प 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए न्यूपोर्ट वर्जीनिया में शुक्रवार को एक रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत थी, तभी चीन से कोरोनावायरस आ गया। ट्रम्प ने कहा कि उन्हें (चीन) ऐसा कभी नहीं होने देना चाहिए था और यह बात हम कभी नहीं भूलेंगे।

संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हुआ अमेरिका
ट्रम्प ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण से अमेरिका बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस वायरस के कारण दो लाख से अधिक अमेरिकियों की जान चली गई है और देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है। इसके चलते लाखों लोगों की नौकरियां चली गई हैं। 

Latest Videos

सत्ता में लौटे तो अमेरिका को बनाएंगे महाशक्ति
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अगर वह अगले 4 सालों के लिए फिर से सत्ता में आते हैं, तो अमेरिका को दुनिया में औद्योगिक महाशक्ति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम चीन पर अपनी निर्भरता हमेशा के लिए खत्म कर देंगे। ट्रम्प ने कहा कि कोरोनावायरस के बाद चीन के साथ संबंध उनके लिए खास मायने नहीं रखते।

चीन से व्यापार समझौते पर नहीं होगी बातचीत
ट्रम्प ने चीन के प्रति गहरी निराशा जताते हुए कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध थे, लेकिन यह महामारी आ गई। ट्रम्प ने कहा कि हमने व्यापार समझौता किया था, लेकिन इसका अब कोई मतलब नहीं रह गया है। गौरतलब है कि अमेरिका और चीन ने इस साल की शुरुआत में एक व्यापार समझौते के पहले चरण पर दस्तखत किए थे। लेकिन अब ट्रम्प ने चीन के साथ इस समझौते पर फिर से बातचीत करने से इनकार कर दिया है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध