ट्रम्प ने कहा, सत्ता में आया तो अमेरिका की चीन पर निर्भरता खत्म कर दूंगा, लगाया कोरोनावायरस फैलाने का आरोप

Published : Sep 26, 2020, 03:58 PM IST
ट्रम्प ने कहा, सत्ता में आया तो अमेरिका की चीन पर निर्भरता खत्म कर दूंगा, लगाया कोरोनावायरस  फैलाने का आरोप

सार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगर वे दोबारा सत्ता में आते हैं, तो चीन पर देश की निर्भरता को पूरी तरह खत्म कर देंगे। ट्रम्प ने यह भी कहा कि वे इस बात को नहीं भूल सकते कि चीन से कोरोनावायरस का संक्रमण अमेरिका में फैला।

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगर वे दोबारा सत्ता में आते हैं, तो चीन पर देश की निर्भरता को पूरी तरह खत्म कर देंगे। ट्रम्प ने यह भी कहा कि वे इस बात को नहीं भूल सकते कि चीन से कोरोनावायरस का संक्रमण अमेरिका में फैला। ट्रम्प 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए न्यूपोर्ट वर्जीनिया में शुक्रवार को एक रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत थी, तभी चीन से कोरोनावायरस आ गया। ट्रम्प ने कहा कि उन्हें (चीन) ऐसा कभी नहीं होने देना चाहिए था और यह बात हम कभी नहीं भूलेंगे।

संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हुआ अमेरिका
ट्रम्प ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण से अमेरिका बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस वायरस के कारण दो लाख से अधिक अमेरिकियों की जान चली गई है और देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है। इसके चलते लाखों लोगों की नौकरियां चली गई हैं। 

सत्ता में लौटे तो अमेरिका को बनाएंगे महाशक्ति
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अगर वह अगले 4 सालों के लिए फिर से सत्ता में आते हैं, तो अमेरिका को दुनिया में औद्योगिक महाशक्ति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम चीन पर अपनी निर्भरता हमेशा के लिए खत्म कर देंगे। ट्रम्प ने कहा कि कोरोनावायरस के बाद चीन के साथ संबंध उनके लिए खास मायने नहीं रखते।

चीन से व्यापार समझौते पर नहीं होगी बातचीत
ट्रम्प ने चीन के प्रति गहरी निराशा जताते हुए कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध थे, लेकिन यह महामारी आ गई। ट्रम्प ने कहा कि हमने व्यापार समझौता किया था, लेकिन इसका अब कोई मतलब नहीं रह गया है। गौरतलब है कि अमेरिका और चीन ने इस साल की शुरुआत में एक व्यापार समझौते के पहले चरण पर दस्तखत किए थे। लेकिन अब ट्रम्प ने चीन के साथ इस समझौते पर फिर से बातचीत करने से इनकार कर दिया है। 


 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
Sydney Attack: बोंडी शूटिंग के 'हीरो' को यहूदी अरबपति ने दिया 91 लाख का इनाम