चीन की दादागीरी से निपटेगा Quad, बना रहा इंडो-पैसिफिक की सेफ्टी का प्लान

इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन के प्रभुत्व की चुनौती से निपटने के लिए भारत के साथ अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया एक साथ आए हैं। इन देशों ने 'द क्वैड्रिलेटरल सिक्युरिटी डायलॉग' (The Quadrilateral Security Dialogue) की स्थापना की है। इसे क्वैड (Quad) के रूप में भी जाना जाता है। 
 

इंटरनेशनल डेस्क। इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन के प्रभुत्व की चुनौती से निपटने के लिए भारत के साथ अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया एक साथ आए हैं। इन देशों ने 'द क्वैड्रिलेटरल सिक्युरिटी डायलॉग' (The Quadrilateral Security Dialogue) की स्थापना की है। इसे क्वैड (Quad) के रूप में भी जाना जाता है। भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के सीनियर ऑफिशियल्स ने शुक्रवार को बैठक कर इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठाने पर चर्चा की। इसके अलावा, कोरोनावायरस महामारी से निपटने के तरीकों पर भी चर्चा की गई। जानकारी के मुताबिक, अगले महीने चारों देशों के विदेश मंत्री टोक्यो में मिल सकते हैं।

कोरोनावायरस और शांति पर चर्चा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित बैठक में कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्टर डेवलपमेंट, सिक्युरिटी, काउंटर-टेररिज्म, साइबर मैरीटाइम सिक्युरिटी और इंडो-पैसिफिक रीजन में शांति, सुरक्षा और स्थिरता पर चर्चा की गई। अमेरिका ने बयान जारी कर बताया कि चारों लोकतांत्रिक देशों ने कोरोनावायरस महामारी से निपटने के तरीकों को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही, इंडो-पैसिफिक रीजन में चीन के बढ़ते प्रभुत्व से निपटने के तरीकों को लेकर भी चर्चा की गई। 

Latest Videos

भरोसेमंद  5G वेंडर का होना जरूरी
अमेरिका ने चीन का नाम लिए बगैर कहा कि डिजिटल कनेक्टिविटी और सिक्योर नेटवर्क की अहमियत काफी है और 5G नेटवर्क के विकास के लिए भरोसेमंद वेंडर को प्रमोट किया जा सकता है। गौरतलब है कि चीनी टेलिकॉम कंपनी हुवावे (Huawei) पर अमेरिका में चीनी सरकार के लिए जासूसी का आरोप लगाकर उसे बैन कर दिया गया है।

सिर्फ चीन पर ही नहीं है नजर
अधिकारियों ने दक्षिण चीन सागर के मेकॉन्ग सब-रीजन और इंडो-पैसिफिक रीजन में अंतरराष्ट्रीय कानून, क्षेत्रीय स्थिरता और कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए साथ काम करने के तरीकों पर भी चर्चा की। इससे पहले अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा था कि Quad का मकसद सिर्फ चीन से मिल रहीं चुनौतियों से निपटना ही नहीं है, बल्कि हर क्षेत्र में एक-दूसरे का सहयोग करना है। इसलिए Quad में दूसरे देशों को शामिल करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम