
Donald Trump on India-Pakistan War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने का दावा कर चुके हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने एक बार फिर इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि दोनों देशों को टैरिफ के खतरे के चलते सीजफायर का ऐलान करना पड़ा। ट्रंप के मुताबिक, उन्होंने भारत-पाकिस्तान पर 200% टैरिफ लगाने की बात कही, जिसके बाद दोनों संघर्षविराम के लिए राजी हुए।
फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा- मैंने 8 युद्ध खत्म करवाए, जिनमें से 5 तो टैरिफ की वजह से हुए। ट्रंप ने एक उदाहरण देते हुए कहा, "टैरिफ के खतरे ने भारत और पाकिस्तान जैसे दो परमाणु संपन्न राष्ट्रों को एक-दूसरे से लड़ने से रोक दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने लाखों लोगों की जान बचाई। मैंने भारत और पाकिस्तान से लगभग यही कहा था- अगर आप आपस में लड़ेंगे, तो मैं आपके साथ व्यापार नहीं करूंगा, हम 200% टैरिफ लगा देंगे, जिससे आपके लिए सौदा करना मुश्किल हो जाएगा।"
ये भी देखें : ..तो मारे जाते 25000 लोग, ड्रग ले जाने वाली पनडुब्बी पर अमेरिकी हमला; दो तस्कर ढेर
डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान ने इस खतरे पर कहा, नहीं, नहीं, नहीं। इसके 24 घंटे बाद मैंने युद्ध समाप्त करा दिया। ट्रंप के पास अब अपने दावे के समर्थन में एक नया कारण है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ। जब से शरीफ ने मिस्र में हुए गाजा शांति सम्मेलन में ट्रंप की तारीफ की है, तभी से ट्रंप अपने इस दावे के समर्थन में उन टिप्पणियों का हवाला दे रहे हैं, जिनमें शरीफ ने कहा कि मई में हुए सैन्य संघर्ष के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जंग रोकने में उनकी भूमिका थी।
शहबाज शरीफ की जिस तारीफ पर डोनाल्ड ट्रंप लगातार जोर देते रहते हैं, वो पिछले हफ्ते शर्म अल-शेख गाजा शांति शिखर सम्मेलन में सामने आई। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत के साथ युद्ध रोकने का सारा श्रेय ट्रंप को दिया। साथ ही ट्रंप किे लिए भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने और अपनी अद्भुत टीम के साथ युद्धविराम कराने में उनके उत्कृष्ट और असाधारण योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग की।
बता दें कि मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच उस वक्त एक बड़ा संघर्ष देखने को मिला, जब भारत ने अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकी शिविरों पर जमकर बमबारी की। इस एयरस्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। इस हमले में आतंकी अजहर मसूद और उसके परिवार से जुड़े 14 लोग भी मारे गए थे।
ये भी देखें : ट्रंप ने भारत को एक बार फिर दी चेतावनी, कहा- भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करता है तो...
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।