कैरेबियन सागर में ड्रग्स ले जा रही एक सबमरीन पर अमेरिका ने हमला कर 2 ड्रग तस्कारों को मार गिराया। वहीं, 2 अन्य को जिंदा पकड़कर उन्हें उनके मूल देश इक्वाडोर और कोलंबिया भेजा गया है, जहां उनकी गिरफ्तारी कर मुकदमा चलाया जाएगा।  

नई दिल्ली/वॉशिंगटन। कैरेबियन सागर में ड्रग्स ले जा रही एक पनडुब्बी पर अमेरिका ने हमला कर दो तस्करों को मार गिराया। इस दौरान जिंदा बचे दो अन्य तस्करों को उनके देश, इक्वाडोर और कोलंबिया वापस भेजा गया है। इस बात की जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ पर दी।

...तो जा सकती थी 25000 अमेरिकियों की जान

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर कहा, "एक बहुत बड़ी ड्रग ले जाने वाली पनडुब्बी को नष्ट करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी, जो एक जाने-माने मादक पदार्थों की तस्करी के रास्ते से अमेरिका की ओर जा रही थी।" उन्होंने आगे कहा कि यह पनडुब्बी फेंटेनाइल और अन्य नशीले पदार्थों से भरी हुई थी। ट्रम्प ने आगे बताया कि अगर ये सबमरीन अमेरिका पहुंच जाती तो कम से कम 25000 अमेरिकियों की जान पर खतरा था। उन्होंने कहा कि दोनों तस्करों को उनके देशों में भेजा गया है, जहां उन्हें गिरफ्तार कर मुकदमा चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ अफगानिस्तान पर दागे बम, तालिबान बोला-अब उसे कौन बचाएगा

Scroll to load tweet…

कोलिंबियाई राष्ट्रपति ने की संदिग्धों के पहुंचने की पुष्टि 

ट्रंप के मुताबिक यह हमला लैटिन अमेरिका से अमेरिका में ड्रग्स की आपूर्ति को रोकने के लिए अमेरिकी सेना की लगातार चल रहे अभियान का हिस्सा है। सितंबर से अब तक कम से कम छह जहाजों पर अमेरिकी हमले हुए हैं, जिनमें ज्यादातर स्पीडबोट हैं। वहीं, कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने पुष्टि की कि कोलंबियाई संदिग्ध को स्वदेश वापस भेज दिया गया है। पेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "हमें खुशी है कि वह जीवित है और उस पर कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा।"

एक्सपर्ट्स ने हत्याओं को बताया गलत

वहीं, अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि उनका कैम्पेन मादक पदार्थों की तस्करी को पूरी तरह रोकना है, खासकर लैटिन अमेरिका की ओर से आने वाले ड्रग्स पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाना है। बता दें कि मारे गए दो लोग 27 मादक पदार्थों की तस्कर से जुड़े थे। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की हत्याएं अवैध हैं, भले ही वे नशीले पदार्थों के तस्करों को ही निशाना क्यों न बनाती हों।

ये भी देखें : Israel-Gaza War: गाजा में फिर बढ़ा तनाव, हमास ने इजरायली सैनिकों पर किया हमला, IDF ने एयरस्ट्राइक से पलटवार