टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा बयान: 'मोदी ग्रेट लीडर, दोस्ती पर असर नहीं'

Published : Sep 06, 2025, 07:28 AM ISTUpdated : Sep 06, 2025, 07:39 AM IST
Narendra Modi Donald Trump relations

सार

Donald Trump on PM Modi Friendship: टैरिफ विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि उनके रिश्ते खास बने रहेंगे। ट्रंप ने मोदी को 'ग्रेट लीडर' बताया और कहा दोस्ती-सहयोग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

India US Relations: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बना हुआ है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने साफ कहा कि 'भारत और अमेरिका के रिश्ते बेहद खास हैं और मौजूदा विवाद के बावजूद मैं और मोदी दोस्त रहेंगे।' शुक्रवार को ही ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका ने भारत-रूस को चीन के हाथों खो दिया है। उन्होंने पीएम मोदी मोदी, पुतिन और शी की एक तस्वीर भी शेयर की, लेकिन उसके बाद फिर से उनके सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं।

ट्रंप ने पीएम मोदी पर क्या कहा

व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, 'नरेंद्र मोदी एक शानदार प्रधानमंत्री हैं। वह ग्रेट हैं। भले ही इस समय भारत जो कर रहा है, वह मुझे पसंद नहीं आ रहा, लेकिन हमारे रिश्ते मजबूत हैं। भारत और अमेरिका के बीच कभी-कभार ऐसे पल आते हैं, लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।' यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब दोनों देशों के बीच टैरिफ विवाद गहराता जा रहा है और द्विपक्षीय रिश्तों पर इसका असर दिख रहा है।

 

 

भारत पर अमेरिका का टैरिफ

इस समय भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव बना हुआ है। रूस से तेल आयात पर आपत्ति जताते हुए अमेरिका ने भारत पर 25% का अतिरिक्त टैक्स लगाया है, जिससे भारत पर अब 50% टैरिफ का बोझ पड़ रहा है। इस बीच पीएम मोदी के चीन जाने पर ट्रंप के लगातार अलग-अलग बयान आ रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने भारत और रूस को चीन के हाथों खोने की बात कही, फिर पीएम मोदी की तारीफ भी की।

इसे भी पढ़ें- ट्रंप का बड़ा ऐलान: उनके गोल्फ रिजॉर्ट में होगा G20 Summit, रूस-चीन को भेजेंगे न्योता

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दिल्ली में पुतिन का पावर शो! मोदी-पुतिन मुलाकात में क्या हुआ? देखिए अंदर की शानदार तस्वीरें
भारत ने किया बड़ा ऐलान: रूसी नागरिकों को मिलेगा 30 दिन का फ्री टूरिस्ट वीजा-और बहुत कुछ?