ट्रंप का बड़ा ऐलान: उनके गोल्फ रिजॉर्ट में होगा G20 Summit, रूस-चीन को भेजेंगे न्योता

Published : Sep 06, 2025, 06:58 AM IST
Donald Trump

सार

Donald Trump Miami Resort: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि 2026 का G20 शिखर सम्मेलन उनके मियामी रिजॉर्ट में होगा। पहले भी वह 2020 का G7 यहां आयोजित करना चाहते थे, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उन्हें पीछे हटना पड़ा था।

G20 2026 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को यह घोषणा कर दुनिया को चौंका दिया कि 2026 का G20 शिखर सम्मेलन उनके 'ट्रंप नेशनल डोरल मियामी गोल्फ रिजॉर्ट और स्पा' (Trump National Doral Miami Golf Resort & Spa) में आयोजित होगा। दिसंबर 2026 में होने वाला यह शिखर सम्मेलन अमेरिकी राजनीति और वैश्विक कूटनीति दोनों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

ट्रंप का मियामी रिजॉर्ट क्यों चुना गया?

ट्रंप ने कहा कि डोरल रिजॉर्ट इसके लिए सबसे बेहतरीन जगह है, क्योंकि यह एयरपोर्ट के पास है, यहां का मौसम शानदार रहता है और यह बहुत खूबसूरत है। उनका कहना है, 'हम इस इवेंट से कोई पैसा नहीं कमाएंगे। यह एक डील है, जहां पैसों का सवाल ही नहीं है। मैं बस चाहता हूं कि यह सफल हो।' ट्रंप ने यह भी कहा कि दिसंबर में मियामी के ज्यादातर होटल पहले से बुक रहते हैं, ऐसे में डोरल रिजॉर्ट सबसे सही लोकेशन साबित होगी।

ट्रंप पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप फिर ताजा

यह फैसला इसलिए चर्चा में है क्योंकि 2019 में अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने G7 समिट को भी डोरल रिजॉर्ट में कराने का प्लान बनाया था, लेकिन तब डेमोक्रेटिक विपक्ष ने इसे 'भ्रष्टाचार का खुला उदाहरण' बताया। भारी विवाद के बाद ट्रंप को प्लान बदलना पड़ा और आखिरकार वह शिखर सम्मेलन कोविड महामारी के चलते हो ही नहीं पाया। ऐसे में इस बार भी उनके विरोधियों और मीडिया की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है।

क्या रूस और चीन होंगे शामिल?

ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को इनवाइट करने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा, 'अगर वे आना चाहें तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा।' हालांकि, ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि वे 'ऑब्जर्वर' के तौर पर आ सकते हैं या नहीं, यह उनका फैसला होगा। यह बयान खास इसलिए है क्योंकि यूक्रेन से वॉर को लेकर इन दिनों रूस के रिश्ते पश्चिमी देशों के साथ तनावपूर्ण हैं।

साउथ अफ्रीका G20 में नहीं जाएंगे ट्रंप

ट्रंप ने यह भी पुष्टि की कि वह 2025 का G20 शिखर सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका में छोड़ देंगे और वहां उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) को भेजेंगे। उन्होंने दावा किया कि दक्षिण अफ्रीका में श्वेत नागरिकों पर उत्पीड़न हो रहा है, जिस कारण वे खुद वहां नहीं जाएंगे।

मियामी रिजॉर्ट में G20 2026 के आयोजन पर प्रतिक्रिया

कई जानकारों का मानना है कि ट्रंप का यह फैसला अमेरिकी राजनीति में कॉर्पोरेट और पर्सनल इंटरेस्ट पर बहस को तेज करेगा। विपक्ष इसे 'प्रेसिडेंसी को बिजनेस प्रमोशन के लिए इस्तेमाल' कह सकता है। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस और चीन की भागीदारी को लेकर सवाल उठ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- ट्रंप को वाकई अपने किए पर पछतावा? या सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी
दिल्ली में पुतिन का पावर शो! मोदी-पुतिन मुलाकात में क्या हुआ? देखिए अंदर की शानदार तस्वीरें