राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने दिया अपने सबसे खास एलन मस्क को झटका, बिफरे Tesla CEO

सार

ट्रंप ने स्टारगेट नामक विशाल AI प्रोजेक्ट लॉन्च किया, जिसमें ऑल्टमैन, एलिसन और सोन शामिल हैं। इससे मस्क को झटका लगा और उन्होंने प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए।

Why Elon Musk lashes out AI Project backs by Trump: अमेरिका में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत हो चुकी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'स्टारगेट' प्रोजेक्ट की घोषणा की। इसे दुनिया का सबसे बड़ा AI प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। इसमें तीन बड़े टेक दिग्गज, ओपनएआई के संस्थापक सैम ऑल्टमैन, ओरेकल के चेयरमैन लैरी एलिसन, और सॉफ्टबैंक के सीईओ मसायोशी सोन ने हाथ मिलाया है। ट्रंप के इस प्रोजेक्ट के ऐलान के साथ ही उनके सबसे करीबी एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है। व्हाइट हाउस के बेहद खास बने मस्क अपनी अनदेखी पर नाराज दिख रहे हैं।

 

Latest Videos

 

पहले जानिए क्या है दुनिया का सबसे बड़ा एआई प्रोजेक्ट?

व्हाइट हाउस ने बताया कि इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट का उद्देश्य अगली पीढ़ी के AI के लिए फिजिकल और वर्चुअल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना है। इस प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में 100 बिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा। कुल 500 बिलियन डॉलर के निवेश का वादा किया गया है, जो अगले चार वर्षों में किया जाएगा। स्टारगेट प्रोजेक्ट की आधिकारिक शुरुआत वाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदगी में हुई। ट्रंप ने इसे इतिहास का सबसे बड़ा AI इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट अमेरिका में 1 लाख से अधिक नौकरियां पैदा करेगा। ओरेकल के चेयरमैन लैरी एलिसन ने बताया कि स्टारगेट का पहला डेटा सेंटर टेक्सास में बनाया जा रहा है, जिसकी कुल क्षेत्रफल 10 लाख वर्ग फीट होगी।

 

 

ट्रंप ने दिया एलन मस्क को बड़ा झटका

दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी माने जाने वाले एलन मस्क को इस प्रोजेक्ट से बाहर रखा गया है। ट्रंप के सबसे खास माने जाने वाले टेस्ला के सीईओ को इस ऐलान के बाद बड़ा झटका लगा है। उन्होंने अपनी नाराजगी सार्वजनिक भी की है। वाइट हाउस की घोषणा के बाद एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस प्रोजेक्ट को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा:इनके पास 500 बिलियन डॉलर नहीं हैं। मस्क ने सॉफ्टबैंक की फाइनेंशियल कंडीशन पर भी तंज कसते हुए कहा: सॉफ्टबैंक के पास 10 बिलियन डॉलर भी नहीं हैं। दरअसल, मस्क का यह विरोध उनके और सैम ऑल्टमैन के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद को और गहराता दिखा।

सैम ऑल्टमैन का ट्रंप को धन्यवाद

प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग के दौरान सैम ऑल्टमैन ने राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट अमेरिका को AI तकनीक में वैश्विक नेतृत्व प्रदान करेगा। उन्होंने कहा: यह इस युग का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट होगा, और इसे संभव बनाने के लिए हम आपके आभारी हैं, मिस्टर प्रेसिडेंट।

स्टारगेट में साझेदार कंपनियों में से एक, ओरेकल, के पास लगभग 11 बिलियन डॉलर की नकदी और सिक्योरिटीज हैं, जबकि सॉफ्टबैंक के पास लगभग 30 बिलियन डॉलर हैं। हालांकि, ओपनएआई अभी तक एक घाटे में चलने वाली संस्था है। इसके बावजूद, तीनों कंपनियों ने इस मेगा प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई है।

यह भी पढ़ें:

अपने घर में मारा गया हिज्बुल्लाह का टॉप नेता शेख मुहम्मद अली हमादी, लगी 6 गोली

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हिंदू डरा हुआ, वो दिन दूर नहीं जब...' गुना में हुए पथराव पर क्या बोले Dhirendra Krishna Shastri
'वोट बैंक का वायरस...' PM मोदी का कांग्रेस का जबरदस्त अटैक #Shorts