सार
वर्ल्ड डेस्क। इजरायल और लेबनान के ईरान समर्थित संगठन हिज्बुल्लाह के बीच चल रहे संघर्ष में हिज्बुल्लाह के कई टॉप नेता मारे गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को इसके एक और बड़े नेता शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई।
हमदी पूर्वी लेबनान के बेका घाटी में स्थित अपने घर में थे तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने उन्हें मार डाला। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार हमादी हिजबुल्लाह का स्थानीय कमांडर था। उन्हें पश्चिमी बेका जिले के मचघारा में उनके घर के पास छह बार गोली मारी गई। हमादी को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
हमादी की हत्या की वजह पारिवारिक झगड़े को भी माना जा रहा है। उनके परिवार में वर्षों से विवाद चल रहा है। लेबनान के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हमादी का नाम अमेरिकी संघीय एजेंसी एफबीआई की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में था। उसने एथेंस से रोम जा रहे 153 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों वाले विमान का अपहरण कर लिया था।
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच हुआ है युद्धविराम समझौता
यह घटना इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच प्रारंभिक 60 दिन के युद्धविराम समझौते की समाप्ति से कुछ दिन पहले हुई है। समझौते के अनुसार इजरायल को 26 जनवरी तक दक्षिणी लेबनान से अपने सैनिकों को वापस बुलाना है। इस बीच, हिजबुल्लाह को इजरायल की सीमा से लिटानी नदी के उत्तर में पीछे हटना होगा।
यह भी पढ़ें- इतने साल बाद हो जाएगा दुनिया का विनाश? वैज्ञानिकों ने की बड़ी भविष्यवाणी
बता दें कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लड़ाई के चलते 1.2 मिलियन से ज्यादा लेबनानी और 50,000 इजरायली विस्थापित हुए हैं। लेबनानी अधिकारियों के अनुसार, इजरायली सेना द्वारा की गई भीषण बमबारी के चलते 3,700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इनमें से ज्यादातर आम नागरिक हैं। इजरायल में 130 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इजरायली एयर फोर्स ने भारी बमबारी कर लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया है।