
Zelensky-Trump Peace Talks: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने रूस के हालिया हमलों, यूक्रेन की एनर्जी पर हुए नुकसान और शांति प्रयासों पर चर्चा की। जेलेंस्की ने एक्स (X) पर पोस्ट कर बताया कि बातचीत बेहद पॉजिटिव रही। उन्होंने ट्रंप को गाज़ा में शांति समझौता कराने के लिए बधाई दी और कहा कि अगर एक क्षेत्र में युद्ध रोका जा सकता है, तो दूसरे में भी संभव है।
जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, 'मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बात की। ये बहुत सकारात्मक और उपयोगी बातचीत थी। मैंने उन्हें मध्य पूर्व में हासिल शांति के लिए बधाई दी। अगर एक क्षेत्र में युद्ध रुक सकता है, तो निश्चित रूप से रूस-यूक्रेन युद्ध भी रुक सकता है।'
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने ट्रंप को रूस के कीव पर हालिया ऊर्जा हमलों के बारे में जानकारी दी और कहा कि वे अमेरिका के समर्थन के लिए आभारी हैं। दोनों नेताओं ने यूक्रेन की एयर डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने के लिए नई संभावनाओं और समझौतों पर चर्चा की। जेलेंस्की ने कहा, 'हमने एयर डिफेंस मज़बूत करने के ठोस विकल्पों पर चर्चा की है। कुछ अच्छे और ठोस विचार हैं जिनसे हमें वास्तव में मजबूती मिल सकती है।'
दोनों नेताओं के बीच संबंध फरवरी में उस समय ठंडे पड़ गए थे, जब व्हाइट हाउस में एक टीवी मीटिंग के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गई थी। हालांकि, अब ट्रंप ने जेलेंस्की की तारीफ करते हुए उन्हें ब्रेव मैन यानी बहादुर इंसान बताया है और कहा कि यूक्रेन जो लड़ाई लड़ रहा है, वह काबिले-तारीफ है। दोनों नेता इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के दौरान न्यूयॉर्क में मिले थे। जहां रूस पर दबाव बढ़ाने और युद्ध खत्म करने पर चर्चा हुई थी। जेलेंस्की ने उस मुलाकात में अमेरिका से रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने और यूक्रेन की रक्षा क्षमता बढ़ाने की मांग की थी।
इसे भी पढ़ें- Israel Hamas War: 67000 मौतें, 5 करोड़ टन मलबा..युद्ध के 2 साल बाद कैसा दिखता है गाजा
इसे भी पढ़ें- टॉमहॉक मिसाइल यूक्रेन को दिया तो.., जानें व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को दी क्या चेतावनी
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।