विश्व की सबसे बड़ी तेल कंपनी के संयंत्रों पर ड्रोन हमला, यमन के विद्रोहियों पर संदेह

Published : Sep 14, 2019, 06:06 PM IST
विश्व की सबसे बड़ी तेल कंपनी के संयंत्रों पर ड्रोन हमला, यमन के विद्रोहियों पर संदेह

सार

 सऊदी अरब में तेल की एक कंपनी के दो संयंत्रों में शनिवार तड़के ड्रोन से हमला किया गया, जिससे केन्द्र में भयंकर आग लग गई।

दुबई. सऊदी अरब में तेल की एक कंपनी के दो संयंत्रों में शनिवार तड़के ड्रोन से हमला किया गया, जिससे केन्द्र में भयंकर आग लग गई।
अब्कैक और खुरैस नामक दोनों तेल संयंत्र में हमलों की अभी किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, यमन के हूती विद्रोही सऊदी अरब में ड्रोन से हमले करते रहे हैं।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमलों में कोई घायल हुआ है या नहीं और न ही तेल उत्पादन पर असर का पता लगा है।

अब्कैक में एक ऑनलाइन वीडियो फिल्माया है, जिसमें पीछे से गोलियां चलने की आवाज सुनाई दे रही हैं और संयंत्र से उठ रही लपटें दिखाई दे रही हैं।

सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने गृह मंत्रालय के एक बयान के हवाले से बताया कि ड्रोन द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद आग लगी है। फिलहाल हमले की जांच चल रही है।

सऊदी अरामको सऊदी अरब की राष्ट्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी है। यह विश्व को तेल की आपूर्ति करने वाली सबसे बङी कंपनी है।  यह राजस्व के मामले में भी दुनिया की कच्चे तेल की सबसे बड़ी कंपनी है।

गौरतलब है कि, अरामको को आतंकवादी निशाना बनाते रहे हैं। अल-कायदा के आत्मघाती विस्फोटकों ने फरवरी 2006 में इस तेल कंपनी पर हमला करने की कोशिश की थी लेकिन वे नाकाम रहे थे। हालांकि, अभी किसी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन यमन के हूती विद्रोहियों पर हमले करने का संदेह है। 

इस हमले से विश्व शक्ति के साथ परमाणु समझौते को लेकर अमेरिका और ईरान के आमने-सामने होने के बीच तनाव बढ़ने की संभावना है।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारत में वीज़ा की अफ़रा-तफ़री: US ने सैकड़ों H-1B अपॉइंटमेंट 2026 तक टाले-क्यों?
‘अपने भाई से शादी करने वाली महिला नहीं चाहिए’: ट्रंप ने इल्हान उमर पर फिर साधा निशाना-क्यों?