विश्व की सबसे बड़ी तेल कंपनी के संयंत्रों पर ड्रोन हमला, यमन के विद्रोहियों पर संदेह

 सऊदी अरब में तेल की एक कंपनी के दो संयंत्रों में शनिवार तड़के ड्रोन से हमला किया गया, जिससे केन्द्र में भयंकर आग लग गई।

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2019 12:36 PM IST

दुबई. सऊदी अरब में तेल की एक कंपनी के दो संयंत्रों में शनिवार तड़के ड्रोन से हमला किया गया, जिससे केन्द्र में भयंकर आग लग गई।
अब्कैक और खुरैस नामक दोनों तेल संयंत्र में हमलों की अभी किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, यमन के हूती विद्रोही सऊदी अरब में ड्रोन से हमले करते रहे हैं।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमलों में कोई घायल हुआ है या नहीं और न ही तेल उत्पादन पर असर का पता लगा है।

Latest Videos

अब्कैक में एक ऑनलाइन वीडियो फिल्माया है, जिसमें पीछे से गोलियां चलने की आवाज सुनाई दे रही हैं और संयंत्र से उठ रही लपटें दिखाई दे रही हैं।

सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने गृह मंत्रालय के एक बयान के हवाले से बताया कि ड्रोन द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद आग लगी है। फिलहाल हमले की जांच चल रही है।

सऊदी अरामको सऊदी अरब की राष्ट्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी है। यह विश्व को तेल की आपूर्ति करने वाली सबसे बङी कंपनी है।  यह राजस्व के मामले में भी दुनिया की कच्चे तेल की सबसे बड़ी कंपनी है।

गौरतलब है कि, अरामको को आतंकवादी निशाना बनाते रहे हैं। अल-कायदा के आत्मघाती विस्फोटकों ने फरवरी 2006 में इस तेल कंपनी पर हमला करने की कोशिश की थी लेकिन वे नाकाम रहे थे। हालांकि, अभी किसी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन यमन के हूती विद्रोहियों पर हमले करने का संदेह है। 

इस हमले से विश्व शक्ति के साथ परमाणु समझौते को लेकर अमेरिका और ईरान के आमने-सामने होने के बीच तनाव बढ़ने की संभावना है।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt